सुरजेवाला ने भाजपा-जजपा सरकारों पर बोला हमला,बोले मोदी-खट्टर सरकारों ने कोरोना महामारी संकट को बनाया ‘आपदा में अवसर’
‘सेवा और समर्पण’ अभियान की कोरोना विपदा काल में सुरजेवाला ने फिर की शुरुआत
न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पूर्व कैबिनेट मंत्री अशोक अरोड़ा के निवास पर पूर्व विधायक अनिल धंतोड़ी सहित प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया। तत्पश्चात कुरुक्षेत्र शहर के सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों सहित प्राईवेट अस्पतालों व प्राईवेट क्लिनिक चलाने वाले हर डॉक्टर तक पीपीई किट, हैंड सैनिटाइज़र की बोतलें व सोडियम हाईपोक्लोराईट का सफाई सॉल्यूशन पहुंचाया।
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या छह लाख पार कर 6,28,615 हो गई है व अब तक 5,766 लोगों की जान जा चुकी है। पर भाजपा – जजपा सरकार “MIA – Missing In Action” है, यानि ‘‘गुमशुदा’’ है। आज एक साल से समूचे देश में ‘कोरोना का तांडव’ और ‘सत्ता का अहंकार’ जारी है। लोग मर रहे हैं, न ऑक्सीजन है, न अस्पताल बेड है और न ही जीवनरक्षक दवा और मोदी – खट्टर सरकारों ने देश व प्रदेश को ‘भगवान भरोसे’ छोड़ अपना पीछा छुड़वा लिया है। सच्चाई तो यह है कि कोरोना की लड़ाई में टैक्स पर टैक्स लगा तथा पीएम केयर फंड व हरियाणा मुख्यमंत्री आपदा राहत फंड के माध्यम से सैकड़ों हजारों करोड़ रुपया इकट्ठा कर मोदी व खट्टर सरकारों ने इसे भी ‘आपदा में अवसर’ बना लिया है।
कोरोना से ग्रस्त होने के बावजूद और ठीक होने के अगले दिन से ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दोबारा फिर खुद जाकर कैथल जिले के सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों, प्राईवेट अस्पतालों व प्राईवेट क्लिनिक चलाने वाले हर डॉक्टर तक पीपीई किट, हैंड सैनिटाइज़र की बोतलें व सोडियम हाईपोक्लोराईट का सफाई सॉल्यूशन पहुंचाने की शुरुआत की है। आज इसी कड़ी में कुरुक्षेत्र शहर के सरकारी अस्पताल व हर प्राईवेट डॉक्टर तथा प्राईवेट क्लिनिक तक पीपीई किट, हैंड सैनिटाईज़र की बोतलें व सोडियम हाईपोक्लोराईट का सफाई सॉल्यूशन पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। बहुत जल्द, चार्ली टोर्नेडो मशीन से पवित्र भूमि, कुरुक्षेत्र में सोडियम हाईपोक्लोराईट दवाई का छिड़काव करवा सैनिटाईज़ेशन की एक नई पहल की जाएगी। यही सब पिछले साल भी कांग्रेस के साथियों ने मिलकर किया था।
एक और नए अभियान में कांग्रेस के साथियों ने जरूरतमंद मरीजों के लिए मुफ्त ऑक्सीजन सेवा की भी शुरुआत की थी। पिछले एक साल में भी कांग्रेस पार्टी के साथियों सहित सुरजेवाला ने कैथल जिले, कुरुक्षेत्र जिले, जींद जिले व बरवाला और उकलाना के सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों, प्राईवेट अस्पतालों व प्राईवेट क्लिनिक चलाने वाले हर डॉक्टर तक पीपीई किट, एन-95 मास्क, सोडियम हाईपोक्लोराईट का सफाई सॉल्यूशन पहुंचाया था और पुलिस थानों में भी पुलिसकर्मियों तक व पत्रकार साथियों तक भी एन-95 मास्क पहुंचा चुके हैं।
इसके साथ साथ कैथल जिले – कुरुक्षेत्र जिले – जींद जिले व आसपास जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन सिलेंडर व दवा का इंतजाम भी सुरजेवाला के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के साथी करेंगे। प्रदेश स्तर पर भी हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हैल्पलाईन के माध्यम से हर जिले में कांग्रेस के नेताओं को प्रोत्साहित कर मदद के लिए आगे आने का आह्वान किया है तथा हर जिले में कांग्रेस नेता यथा संभव मदद कर रहे हैं। यही कांग्रेस अध्यक्षा, श्रीमती सोनिया गांधी व श्री राहुल गांधी का संकल्प है।
पिछले एक साल में सेवा और समर्पण का एक विशेष उदाहरण पेश करते हुए कोविड-19 से मुकाबला करने के लिए कुरुक्षेत्र शहर, लाडवा, बबैन, शाहबाद, इस्माईलाबाद, पेहवा, कैथल, कलायत, गुहला-चीका, सीवन, कलायत शहर, पुंडरी शहर, राजौंद, फतेहपुर, ढांड, नरवाना, उचाना, जींद, सफीदों, जुलाना, उकलाना, बरवाला में हर डॉक्टर तक पीपीई किट, हैंड सैनिटाईज़र, सोडियम हाईपोक्लोराईट सॉल्यूशन तथा शहरों में सैनिटाईज़ेशन के लिए चार्ली टोर्नेडो मशीन से सोडियम हाईपोक्लोराईट का छिड़काव करवाया गया।
सुरजेवाला ने कहा कि खेद की बात है कि सत्ता में रहते हुए भी भाजपा-जजपा सरकार जनता के इस सेवा भाव से पूरी तरह उदासीन है। कभी स्वयं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बड़बोले बयान देकर यह कहते हैं कि कोरोना की बदइंतजामी के खिलाफ शोर मचाने से न कोई जिंदा हो पाएगा और न ही कोरोना खत्म हो पाएगा और कभी कोरोना की मार से जूझ रहे मरीज और उनके परिवार के लोग घंटों तक वीआईपी दौरे के कारण तड़पते रहते हैं, जैसा कि हाल में ही जींद ने मुख्यमंत्री के दौरे में देखा। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का तो अता-पता ही नहीं। यही हाल भाजपा-जजपा के मंत्रियों, विधायकों और सांसदों का भी है।
सुरजेवाला ने कहा कि क्या मनोहर लाल खट्टर-दुष्यंत चौटाला की जोड़ी जवाब देगी:-
पूरे प्रांत में ‘ऑक्सीजन’ क्यों उपलब्ध नहीं? यह कहां गायब हुई थी?
पूरे प्रांत में वैंटिलेटर और बेड का इंतजाम क्यों नहीं?
पूरे प्रांत में जीवनरक्षक दवा उपलब्ध क्यों नहीं?
पूरे प्रांत में रेमडिसिविर इंजेक्शन, आईवरमेक्टिन इंजेक्शन, टोसिलिजुमैब इंजेक्शन की कालाबाजारी खुलेआम क्यों हो रही?
पीएम केयर फंड में जो लगभग 20,000 करोड़ रुपया इकट्ठा हुआ तथा मुख्यमंत्री आपदा राहत फंड में जो 250 करोड़ रुपया इकट्ठा हुआ, वो पैसा कहां गया? एक साल से उसका इस्तेमाल कहां हुआ? मोदी और खट्टर सरकारें इसका हिसाब क्यों नहीं देतीं?
पूरे प्रांत में शराब की बिक्री तो खुलेआम है, पर दवा-डॉक्टर उपलब्ध क्यों नहीं? इस अवसर पर पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा,पूर्व विधायक अनिल धंतौड़ी,सुदीप सुरजेवाला, हरियाणा कृषक समाज के अध्यक्ष ईश्वर नैन, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक चेयरमैन अमन चीमा,रणसिंह देशवाल,जसबीर खनौदा,महावीर चहल,प्रकाश मिश्रा,सुरेश रोड़, प्रवेश राणा,रिम्पी,मधुसूदन बवेजा,रिम्पी,नछत्तर सिंह,सोनू सेठ व राजेन्द्र शर्मा बलवंती आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।