प्रधान कुलवंत सैनी ने अमावस्या पर यज्ञ में आहुतियां देकर की विष्व कल्याण की कामना
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। पूरे देश में फैली कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के पवित्र उद्देश्य से आज अमावस्या के पावन अवसर पर गुरुकुल कुरुक्षेत्र की अत्याधुनिक श्री गोपाल कृष्ण गोशाला में विशेष हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। हवन में प्रधान कुलवन्त सिंह सैनी ने विशेष मंत्रोंच्चारण के बीच गोघृत, शाकल्य सामग्री और गुग्गल की आहुतियां देकर कोरोना वायरस के प्रकोप को समाप्त करने की भगवान से कामना की। इस अवसर पर सह प्राचार्य शमशेर सिंह, डा. एस. के. गोयल, वीएलडीए कुलदीप, गो सेवक राजकुमार व मुरलीपाल भी मौजूद रहे।
प्रधान कुलवन्त सैनी ने कहा कि हमारी वैदिक संस्कृति में यज्ञ को सबसे उत्तम सेनेटाइजर माना गया है। जहाँ यज्ञ होता है वहाँ का वातावरण तो शुद्ध होता ही है साथ ही हानिकारक वायरस भी खत्म हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि यज्ञ में गुग्गल डालने से पवित्र वायु पूरे वातावरण को शुद्ध कर देती है जिससे बहुत से बीमारियों से बचा जा सकता है, अतः जब सम्भव हो और अवसर मिले तो अपने-अपने घरों व संस्थानों में हवन अवश्य करवाएं।
उन्होंने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करें, अपने घरों में रहें, मास्क का प्रयोग करें, दो गज की दूरी का पालन करें, तभी इस महामारी से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत करने के लिए गुरुकुल कुरुक्षेत्र द्वारा विभिन्न दुर्लभ जड़ी-बूटियों से निर्मित विशेष ‘इम्यूनिटी बूस्टर व इम्यूनिटी प्लस’ काढ़ा बनाया है जो गुरुकुल के ‘आर्य बिक्री केन्द्र’ व गुरुकुल के मेन गेट के सामने ढाण्ड रोड पर स्थित ‘गुरुकुल प्राकृतिक उत्पाद बिक्री केन्द्र’ पर उपलब्ध है। अपने शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत करने के लिए इनका प्रयोग करें और स्वस्थ रहें।