न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। श्री गुरु तेग बहादुर ब्रिगेड करनाल द्वारा शाहाबाद-बाबैन रोड पर ग्राम सुजरा के गुरुद्वारा यादगार शहीद गंज पातशाही 9वीं में गुरुमत विद्यालय का उद्घाटन किया गया। ब्रिगेड की प्रमुख एडवोकेट अनुराधा भार्गव और धार्मिक सलाहकार एवं अंतर्राष्ट्रीय गुरबाणी कथा वाचक ज्ञानी तेजपाल सिंह ने गुरु चरणों में अरदास करके इस विद्यालय का शुभारंभ किया। बीबी अनुराधा भार्गव ने संगत को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने गुरु तेग बहादुर साहिब के जीवन उपदेशों को जन-जन तक फैलाने के लिए अपना जीवन समर्पित किया है।
सुजरा नगर के निवासियों ने उन्हें गुरुद्वारा साहिब और गुरुमत विद्यालय बनाने के लिए यह जगह दी है। दर्शन सिंह के परिवार और सभी नगरवासियों को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि आज सिख समुदाय या सिख इतिहास के बारे में विवाद और गलत धारणाएं कुछ सिख विरोधी संगठनों द्वारा समाज में फैलाई जा रही थींं। इस कारण सनातन समाज गुरु साहिब जी के गुरु सिद्धांत से दूर हो कर पुराने रूढ़िवादी संस्कार में फंस गया है।
श्री गुरु तेग बहादुर ब्रिगेड गुरुमत सिद्धान्त को उचित तरीके से उन तक पहुँचाने का कार्य करेगी, ताकि प्रत्येक प्राणी गुरु साहिब जी के बताए मार्ग पर चल कर जीवन आनंद को प्राप्त कर सके। ज्ञानी तेजपाल सिंह ने कहा कि अच्छे और शालीन गुरमत विद्वान इस स्थान से समाज की सेवा में निकलेंगे। साथ ही जो छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर राष्ट्र और मानवता की सेवा करना चाहते हैं, उन्हें भी अवसर मिलेगा। उन्होंने इन कार्यों की सफलता में योगदान देकर गुरु तेग बहादुर का आशीर्वाद लेने के लिए संगत से भी अपील की।
इस अवसर पर जरनैल सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरुद्वारा खड़ग खंड के प्रमुख सज्जन सिंह, जत्थेदार शेर सिंह, निहाल सिंह पिहोवा, अंग्रेज़ सिंह, सतनाम सिंह, सेवा सिंंह, कृपाल सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरनाम सिंह, जोगिंदर कौर, साहिब सिंह, परमजीत कौर, दिलबाग सिंह, नरेंद्र चौधरी, पानीपत के प्रमोद रावल एडवोकेट, अमित शर्मा, विशाल, अनिल कुमार, नमिता, नीरज मेहरा, गुरजंट सिंह, मलकीत सिंह, गुरलाल सिंह मौजूद थे।