आम आदमी पार्टी के नेता ने सोशल मीडिया पर लिस्ट जारी कर विधायक को घेरने का प्रयास किया है
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में विधायक का नाम होने की चर्चा सोशल मीडिया पर चलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी ने सफाई दी है। एक दिन पहले आम आदमी पार्टी के नेता जवाहर गोयल ने सोशल मीडिया पर एक लिस्ट वायरल की थी।इसमें थानेसर के विधायक सुभाष सुधा का नाम आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की लिस्ट में दर्ज दिखाई दे रहा है। इस लिस्ट से पहले भाजपा के सहयोगी सत्तारूढ़ जेजेपी नेता योगेश शर्मा ने थानेसर के विधायक सुभाष सुधा का नाम आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में होने की बात को सोशल मीडिया पर लिखा था।विपक्षी दल इस मुद्दे पर विधायक और सरकार को घेरने चाहते हैं। पूरे माजरा क्या है,लिस्ट में विधायक का नाम किसने दर्ज कराया।विपक्ष यह मुद्दा उठा रहा है।
आज भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कुरुक्षेत्र के जिला नोडल अधिकारी एवं उप सिविल सर्जन डा. रमेश सभ्रवाल ने कहा कि विधायक सुभाष सुधा ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पंजीकरण हेतू कोई आवेदन कार्यालय को प्राप्त नहीं हुआ है और ना ही इस संबंध में कोई कार्ड जारी किया गया है। डिप्टी सीएमओ रमेश सभ्रवाल ने आज यहां जारी प्रमाण पत्र में कहा कि सैक्टर 7 मकान नंबर 7 निवासी विधायक सुभाष सुधा पुत्र स्वर्गीय देशराज सुधा द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पंजीकरण हेतू किसी प्रकार का आवेदन/ई-केवाईसी से सम्बन्धित दस्तावेज इस कार्यालय को प्राप्त नहीं हुआ है व इस कार्यालय द्वारा विधायक सुभाष सुधा को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड जारी नहीं किया गया है।