पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज एक उल्टा ट्रैप लगा के जालंधर निवासी एक प्राइवेट व्यक्ति किया गिरफ्तार
न्यूज डेक्स पंजाब
चंडीगढ़। राज्य में से भ्रष्टाचार की रोकथाम के यत्नों के तौर पर चलाई मुहिम के अंतर्गत पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज एक उल्टा ट्रैप लगा के जालंधर निवासी एक प्राइवेट व्यक्ति को उस समय पर काबू कर लिया जब वह अतिरिक्त कमिश्नर (स्टेट टैक्स) जालंधर को 50,000 रुपए की रिश्वत धक्के से देने की कोशिश कर रहा था।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये चीफ डायरकैटर-कम-डी.जी.पी विजीलैंस ब्यूरो पंजाब बी.के. उप्पल ने बताया कि प्राइवेट व्यक्ति वरुण महाजन को शिकायतकर्ता अतिरिक्त कमिशनर स्टेट टैक्स (ए.सी.एस.टी) (जी.एस.टी) जालंधर दीपेंद्र सिंह गर्चा की शिकायत पर 50,000 रुपए की रिश्वत देते हुये काबू किया है।
शिकायतकर्ता अधिकारी ने विजीलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में बताया कि जालंधर रेलवे स्टेशन पर आई तम्बाकू पदार्थों की खेप को बिना जी.एस.टी. अदा किये छोड़ने के एवज में मुलजिम वरुण महाजन की तरफ से उसे 50000 रुपए रिश्वत देने की पेशकश की गई है और वह इस संबंधी परेशान कर रहा है।
विजीलैंस की तरफ से शिकायत की पड़ताल के उपरांत उक्त मुलजिम वरुण महाजन को दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में अतिरिक्त कमिशनर स्टेट टैक्स को 50,000 रुपए की रिश्वत देते हुये मौके पर ही पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि मुलजिम के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना जालंधर में मुकदमा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी है।