न्यूज डेक्स पंजाब
चंडीगढ़। गंगा क्विज़ प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए विद्यार्थियों में भारी उत्साह को देखते हुए इसके लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख 25 मई तक बढ़ा दी गई है। इसकी जानकारी देते हुए आज यहाँ स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि गंगा क्वेस्ट 2020-21 का तीसरा एडीशन 5 जून 2021 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर करवाया जा रहा है। इसमें 10 साल से अधिक उम्र के 6वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ते वाले विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं।
इन ऑनलाईन क्विज प्रतियोगिताओं के लिए रजिस्ट्रेशन 25 मई तक वैबसाईट www.gangaquest.com पर की जा सकती है। इसमें विजेता विद्यार्थियों को आकर्षक इनाम दिए जाएंगे। पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने ‘नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा’ के अधीन होने वाले मुकाबलों के लिए विद्यार्थियों की तैयारी करवाने के लिए स्कूल प्रमुखों को निर्देश दिए हैं। प्रवक्ता के अनुसार समूह जि़ला शिक्षा अफसरों और स्कूल प्रमुखों को एक पत्र जारी करके विद्यार्थियों को पर्यावरण, जलवायु, पानी के स्रोतों, प्राकृतिक संसाधनों, प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन, हवा और पानी प्रदूषण से संबंधित विभिन्न विषयों की तैयारी करवाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए भी कहा गया है।