न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का श्री गुलजारी लाल नन्दा नीतिशास्त्र-दर्शनशास्त्र केन्द्र संग्रहालय एवं पुस्तकालय 15 मई को प्रातः 10 बजे से प्रातः 10.15 बजे तक ऑनलाईन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। लोकसम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि कुवि के गुलजारी लाल नंदा केन्द्र द्वारा 15 मई को करंट अफेयर्स एंड जनरल नॉलेज अबाउट श्री गुलजारी लाल नंदा विषय पर इस आनलाईन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
केंद्र के निदेशक प्रो. ललित कुमार गौड ने बताया कि 14 मई सायं 5 बजे तक प्रतियोगिता के लिए यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट के पीजी विद्यार्थी पंजीकरण कर सकते हैं तथा व्हाट्सअप ग्रुप में शामिल हो सकते हैं। इस प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण बिल्कुल निशुल्क है। इस क्विज प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के लिए 500 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 300 रूपये तथा तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 200 रूपये की नकद राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी क्विज प्रतियोगिता से सम्बन्धित अधिक जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाईट से प्राप्त कर सकते हैं।