Friday, November 22, 2024
Home Kurukshetra News कुरुक्षेत्र में 5 लाख 92 हजार 191 एमटी गेंहू का हुआ उठान

कुरुक्षेत्र में 5 लाख 92 हजार 191 एमटी गेंहू का हुआ उठान

by Newz Dex
0 comment

एजेंसियों ने गेहूं खरीद का लगभग 99 फीसदी उठान कार्य किया पूरा, खरीद केन्द्रों पर 6873 एमटी गेंहू उठान कार्य शेष

न्यूज डेक्स संवाददाता

कुरुक्षेत्र। अतिरिक्त उपायुक्त प्रीति ने कहा कि गेंहू खरीद के सीजन में खरीद एजेंसियों द्वारा अलग-अलग खरीद केन्द्रों पर सरकार के आदेशानुसार खरीद कार्य फिर से शुरु कर दिया गया है। खरीद एजेंसियों द्वारा 13 मई तक कुल 5 लाख 99 हजार 64 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई, जिसमें से 5 लाख 92 हजार 191 एमटी गेहंू उठान कार्य सहित 99 फीसदी उठान कार्य पूरा कर लिया गया है।

मंडियों में सिर्फ 6873 एमटी उठान कार्य ही शेष रहा गया है, जिसमें बाबैन मंडी में 589 एमटी, इस्माईलाबाद मंडी में 812 एमटी, झांसा मंडी में 43 एमटी, कुरुक्षेत्र मंडी में 721 एमटी, लाडवा मंडी में 1691 एमटी, पिहोवा मंडी में 1329 एमटी, पिपली मंडी में 359 एमटी, शाहबाद में 1760 एमटी, ठोल मंडी में 15 एमटी, चढुनी मंडी में 23 एमटी और नलवी मंडी में 31 एमटी गेंहू उठान कार्य बाकी है।

अतिरिक्त उपायुक्त प्रीति ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वरा जारी रिपोर्ट के आधार पर कहा कि खरीद केन्द्रों पर खरीद एजेंसियां द्वारा 5 लाख 99 हजार 64 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है, जिसमें से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 3 लाख 40 हजार 383 एमटी, हैफेड द्वारा 2 लाख 40 हजार, 447 एमटी, एफसीआई द्वारा 5921 एमटी, हरियाणा वेयर हाउस द्वारा 12226 एमटी व ट्रेडर्स ने 87 एमटी गेंहू की खरीद की गई है।

उन्होंने कहा कि एजेंसियों द्वारा गेंहू उठान/भंंडारण कार्य को भी लगातार किया जा रहा है। अब तक खरीद की गई 5 लाख 99 हजार 64 मीट्रिक टन गेंहू में से जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 3 लाख 35 हजार 304 एमटी, हैफेड ने 2 लाख 38 हजार 707 एमटी, एफसीआई ने 5867 एमटी, हरियाणा वेयर हाउस ने 12226 व ट्रेडर्स ने 87 एमटी गेंहू उठान/भंंडारण कार्य सहित कुल 5 लाख 92 हजार 191 एमटी गेंहू लिफ्टिंग का कार्य सहित 99 फीसदी उठान कार्य पूरा कर लिया गया है।

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00