न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के मार्गदर्शन में संचालित श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल लोहार माजरा में स्थापित अटल टिंकरिंग लैब प्रभारी हरप्रीत कौर का चयन उदाहरणात्मक प्रशिक्षक के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है।
इस उपलब्धि पर परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रेषित किया है। शिक्षण संस्थान के निदेशक एसएन गुप्ता ने बताया कि जयराम पब्लिक स्कूल में सरकार द्वारा अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की गई है। लैब में प्रभारी प्रशिक्षिका हरप्रीत कौर ने अपने अथक परिश्रम एवं लगन से अब तक अनेकों विद्यार्थियों को ऑनलाइन नई नई तकनीक अपनाकर नए नए प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया है।
इसी मेहनत के परिणाम स्वरूप देश के 7 हजार शिक्षकों में से चयनित शीर्ष 45 प्रशिक्षकों में हरप्रीत का चयन हुआ है। इतना ही नहीं हरप्रीत कौर पूरे हरियाणा प्रदेश में एकमात्र प्रशिक्षिका हैं जिनका राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। निश्चित ही यह सराहनीय कार्य है। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल अंजू अग्रवाल ने भी शुभकामनाएं दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।