न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र/शाहबाद। शुगर मिल शाहबाद के एमडी एवं एसडीएम शाहबाद विरेन्द्र चौधरी ने कहा कि कोविड महामारी के कारण स्थिति गम्भीर बनी हुई है और संक्रमित केसों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। इसलिए इस आपात स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कोविड मरीजों और उनके परिजनों को बेहतर होम आईसोलेशन देखभाल प्रदान करने के लिए सभी को प्रतिदिन नि:शुल्क गुगल मीट कॉल पर चिकित्सा टीम से बात करने के लिए आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है।
इसके लिए उपमंडल शाहबाद के क्षेत्र में कोविड-19 पाजिटिव मरीजों की सहायता और उनके बेहतर इलाज व सुविधाओं के लिए पशुपालन विभाग के उपमंडल अधिकारी डा. राजकुमार को स्वास्थ्य संयोजक नियुक्त किया जाता है। यह अधिकारी सम्बन्धित क्षेत्र के प्रवर चिकित्सा अधिकारी से सम्पर्क करके कोविड-19 के मरीजों का डाटा प्राप्त करेंगे व होम आईसोलेट मरीजों की बेहतर देखभाल करवाना सुनिश्चित करेंगे।
एसडीएम कार्यालय शाहबाद के लिए लगाई कर्मचारियों की डयूटी
एसडीएम शाहबाद विरेन्द्र चौधरी ने कहा कि कोविड महामारी के इस कठिन दौर में महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए कर्मचारियों व अधिकारियों की विभिन्न कार्यों के लिए समय-समय पर डयूटियां लगाई जा रही है। इसी कड़ी में उपमंडल अधिकारी शाहबाद कार्यालय के लिए कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है, जिनमें 15 मई को सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक गुरप्रीत सिंह कम्पयूटर आप्रेटर व गुरप्रीत सिंह (टोनी) कम्पयूटर आप्रेटर, रात्रि 8 बजे से सुबह 8 बजे तक धर्मवीर कम्पयूटर आप्रेटर व ललित कुमार हेल्पर, 16 मई को सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक हरजिन्द्र सिंह अस्ला लिपिक व मनजीत सिंह कम्पयूटर आप्रेटर, रात्रि 8 बजे से सुबह 8 बजे तक मानिक व गुरजीत सिंह कम्पयूटर आप्रेटर की डयूटी लगाई गई है। डयूटी के दौरान किसी भी प्रकार आवश्यकता पडऩे पर यह कर्मचारी सहायक अधीक्षक एसडीएम शाहबाद कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है। गैर हाजिर रहने वाले कर्मचारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।