न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सभी विभाग मिल कर आमजन के जीवन को बचाने में लगे हैं। पुलिस की पीसीआर मे जरूरतमन्द लोगो तक घर घर आक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले जिला पुलिस ने आमजन के लिए एंबुलेंस सेवा शुरू की थी, जिसमे पुलिस की चार इनोवा गाड़ियों को एबुलेंस के तौर पर प्रयोग किया जा रहा है।
अब हरियाणा सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा और घर-घर आक्सीजन का सिलेंडर पहुंचाने का काम शुरू किया गया है। प्रशासन की ओर से जहां भी आक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने के लिए निर्देश मिलते हैं पुलिस पीसीआर से सिलेंडर मरीजों के घर पहुंचाए जा रहे हैं। यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह ने दी।
नरेंद्र सिंह ने बताया कि कोविड महामारी के इस समय मे एक तरफ जहां पुलिस सड़कों पर दिन रात डयूटी करके लॉकडाउन के नियमो की पालना करवाने मे लगी है वहीं जरूरत के इस समय मे पुलिस की पीसीआर जरूरतमंदों तक आक्सीजन के सिलेंडर पहुंचा रही हैं। गौरतलब है कि हरियाणा सरकार द्वारा जरूरतमंद बीमार व्यक्तियों तक घर-घर आक्सीजन के सिलैन्डर पहुंचाने के लिये एक पोर्टल बनाया गया है जिस पर जरूरतमंद व्यक्ति अपना पूरा ब्यौरा देकर सिलेंडर घर पर मंगवा सकता है। आक्सीजन की इस होम डिलीवरी से कोरोना मरीजों को नया जीवन दान मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से आक्सीजन सिलेंडर मरीजों के घर पहुंचाने के लिए पुलिस विभाग की ड्यूटी लगाई गई है। सड़कों पर गश्त कर रही पुलिस पीसीआर अब मरीजों के घर सिलेंडर भी पहुंचा रही है, ताकि आमजन सड़कों पर न आए। पुलिस आमजन की सुरक्षा के साथ यह कार्य कर रही है। पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग के निर्देश पर पुलिस पीसीआर पर तैनात कर्मचारी इस काम को कर रहे हैं।
उन्हें सख्त निर्देश दिये गये हैं कि सूचना मिलते ही वे मरीजों तक आक्सीजन सिलेंडर पहुंचाएं। पुलिस की ओर से इस काम के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ साथ पुलिस विभाग के पास 12 इनोवा गाडियां और तैयार खड़ी हैं जरूरत पडने पर या जिला प्रशासन द्वारा मांगे जाने पर उनका भी प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि सरकार के लॉकडाउन के निर्देशों की पालना करें और बिना वजह घर से बाहर न निकलें। अवश्य कार्य होने में निर्धारित पास लेकर ही घर से बाहर आएं।