बीते चार दिनों में तीसरी बार दैनिक नए मामलों की तुलना में नई रिकवरी की संख्या अधिक रही
भारत में अब तक लगभग 18 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया
अभी तक 18-44 आयु समूह के 39लाख से अधिक लाभार्थियों को टीके लगाये गए
केंद्र सरकार”समग्र सरकार” के दृष्टिकोण के तहत वैश्विक सहायता को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तकअविलंब आवंटित करने और पहुंचाने के लिए लगातार कार्यरत है
न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली। एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में भारत की कुल रिकवरी आज दो करोड़ (2,00,79,599) से अधिकहो गई है। राष्ट्रीय रिकवरी दर 83.50 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 3,44,776 रिकवरी दर्ज की गई।बीते चार दिनों में से तीसरी बार दैनिक नए मामलों की तुलना में नई रिकवरी की संख्या अधिक रही। नई रिकवरी के 71.16प्रतिशत में दस राज्यों की भागीदारी है। देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या आज घटकर 37,04,893 रह गई।यह देश में कुल पॉजिटिव मामलों का 15.41 प्रतिशत है।
बीते चौबीस घंटे में कुल सक्रिय मामलों में 5,632 मामलों की गिरावट दर्ज की गई।
भारत के कुल सक्रिय मामलों में से 79.7 प्रतिशत मामले 12 राज्यों से हैं। केंद्र सरकार “समग्र सरकार” के दृष्टिकोण के तहत वैश्विक सहायता को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों तक अविलंब आवंटित करने और पहुंचाने के लिए लगातार कार्यरत है। अभी तक प्राप्त 9,294 ऑॅक्सीजन कंसंट्रेटर्स, 11,835 ऑक्सीजन सिलेंडर, 19ऑक्सीजन जेनेरेशन प्लांट, 6,439 वेंटिलेटर/बीआई पीएपी तथा लगभग 4.22 लाख रेमडेसिविर शीशियां राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को सड़क तथा हवाई मार्ग से वितरित/भेजे जा चुके हैं
दूसरी तरफ, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कवरेज के तीसरे चरण के तहत देश में लगाये गए कोविड-19 टीकों की कुल संख्या आज लगभग18करोड़ से अधिक हो गई है। आज सुबह 7बजे की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार 26,02,435 सत्रों के जरिये कुल मिला कर 17,92,98,584टीके लगाये जा चुके हैं।
इनमें 96,18,127 एचसीडब्ल्यू शामिल हैं जिन्होंने पहली खुराक ली है, जबकि 66,04,549 एचसीडब्ल्यू ने दूसरी खुराक प्राप्त की है,1,43,22,390 एफएल्डब्ल्यू (पहली खुराक)81,16,153 एफएल्डब्ल्यू (दूसरी खुराक)18-45 आयु समूह के 39,26,334 लाभार्थियों ने पहली खुराकऔर 45 से 60 वर्ष कीआयु के बीच के 5,66,09,783लाभार्थियों ने पहली खुराक तथा 85,39,763 लाभार्थियों ने दूसरी खुराक प्राप्त की है। 60 वर्ष से अधिक आयु के 5,42,42,792 लाभार्थियों ने पहली खुराक तथा 1,73,18,693 लाभार्थियों ने दूसरी खुराक प्राप्त की है।