राहुल नाम के प्रवासी मजदूर ने बच्चों को बचाते के प्रयास में गंवाई जान
पंजाब से सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीड़ित परिवारों को 50 हजार एक्सग्रेशिया देने का किया ऐलान
लुधियाना के डीसी वरिंदर शर्मा ने बताया चार शव बरामद,दो की तलाश की जा रही है
न्यूज डेक्स पंजाब
चंडीगढ़।लुधियाना के गांव मानगढ़ में उत्तर प्रदेश के लखनऊ और हरदोई जिला से संबंधित परिवारों के 5 बच्चों सहित 6 की तलाब में डूबने से आज मौत हो गई। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद्र सिंह ने शुक्रवार को लुधियाना के एक गांव में हुई दुःखद घटना में छप्पड़ में पांच बच्चों समेत छह व्यक्तियों की डूबने के कारण हुई मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने हर परिवार को 50,000 रुपए एक्स ग्रेशिया देने का ऐलान किया। इस दुःखद घटना में छठा व्यक्ति इन बच्चों को बचाता हुआ अपनी जान गंवा बैठा था।
यह घटना मानगढ़ गांव में घटी, जहां हुए इस दर्दनाक हादसे में 7 से 10 साल की उम्र तक के पांच प्रवासी बच्चों की छप्पड़ में डूबने के कारण मौत हो गई। 22 वर्ष के एक प्रवासी ने इन बच्चों को बचाने के लिए छप्पड़ में छलांग मारी थी, परंतु दुर्भाग्यपूर्ण वह भी अपनी जान गंवा बैठा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से लखनऊ के गांव रेहटां से वासी एक परिवार से संबंधित 6 साल का मोनू, 11 साल की लक्ष्मी, 3 साल की आरती और 8 साल की प्रिया आपस में भाई-बहन थे। इनके साथ डूबने वाला पांचवां बच्चा 10 साल का नाम कलीम था।इस बच्चे का परिवार मूलरुप से उत्तर प्रदेश के जिला हरदोई के गांव शंडीला की काशी राम कॉलोनी वासी है। इसके अलावा उन्हें बचाने का प्रयास करने वाले युवक का नाम 22 वर्षीय राहुल है।
मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों के साथ गहरा दुःख प्रकट करते हुए जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि दुख की इस घड़ी में इन परिवारों को हर संभव मदद मुहैया करवाई जाये। लुधियाना के डिप्टी कमिशनर वरिंदर कुमार शर्मा ने बताया कि अब तक चार मृतक शव बरामद कर लिये गये हैं और बाकी दोनों को हासिल करने के लिए काम जारी है।