न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। भारतीय रैडक्रॉस समिति हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ की वाईस चेयरमैन सुषमा गुप्ता ने रैडक्रॉस भवन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कोरोना काल मे रैडक्रॉस द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी ली ओर कहा कि रैड क्रॉस द्वारा चलाई जा रही किसी भी गतिविधि में बाधा नही आने दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि साबुन व सैनिटाइजर भी हरियाणा रैडक्रॉस चंडीगढ़ द्वारा भेजे जायेंगे। उन्होंने रैडक्रॉस भवन में लगाए गए वैक्सीनेशन कैम्प का निरीक्षण किया ओर वैक्सीनेशन करवाने आए लोगों से बातचीत की है। उन्होंने घर मे आइसोलेट मरीजों के घर पर पहुंचाने वाले ऑक्सिजन सिलेंडर कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने आक्सीजन की होम डिलीवरी में लगे स्वय सेवकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस आपदा में रैडक्रॉस के साथ मिलकर काम कर रहे है।
इसके पश्चात उन्होंने सचिव रणदीप सिंह को बेहतर कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सहायक सचिव रमेश चौधरी, ओमप्रकाश लिपिक व अन्य स्टाफ के साथ अग्रवाल सभा से विनय अग्रवाल व पूर्व जिला प्रशिक्षण अधिकारी राजेन्द्र सैनी भी उपस्थित थे।