आपातकाल व अन्य कार्य से यात्रा करने के लिए सरल हरियाणा पोर्टल से बनाएं अपना मूवमेंट पास
पुलिस विभाग निरतंर चैकिंग अभियान चलाकर बिना वजह बाहर घुमने वालों लोगों पर करे कार्रवाई
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। उपमंडल अधिकारी नागरिक अखिल पिलानी ने कहा कि कोविड महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए जिले में लॉकडाउन लगाया गया है और इस दौरान किसी को भी बिना वजह बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई गई है। लेकिन फिर भी बहुत से व्यक्ति बिना किसी मूवमेंट पास के अनावश्यक कार्य से सडक़ों पर घूमते रहते है। ऐसे में आमजन की इस लापरवाही से कोरोना संक्रमण के केसों में ओर बढ़ौतरी हो सकती है तथा कोरोना की चैन को तोडऩे में भी दिक्कत आ सकती है। इसलिए आमजन सरकार व प्रशासन का सहयोग करे। पुलिस विभाग ऐसे लोगों से सख्ती से पेश आए और बिना वजह बाहर घूम रहे लोगों के मुवमेंट पास चैक करे।
एसडीएम अखिल पिलानी ने बातचीत करते हुए कहा कि अगर किसी व्यक्ति को कोई जरुरी कार्य है तो वह सरल हरियाणा पोर्टल से अपना मूवमेंट पास बनवा सकता है ताकि उसे बाहर जाते समय किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। पुलिस विभाग निरंतर नाकों पर तैनात रहकर आवागमन करने वालों के मूवमेंट पास चैक करे और बिना मूवमेंट पास के बाहर निकल रहे लोगों के चालान करना सुनिश्चित करे। इस दौरान बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के चालान किए जाए। इसके साथ-साथ सभी सम्बन्धित नोडल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में लॉकडाउन के नियमों के अनुसार ही बाजारों में दुकानों को खुलवाना व बंद करवाना सुनिश्चित करेंगे। अगर कोई दुकानदार बिना अनुमति के दुकान खोले तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी अमल में लाई जाए।
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग करें, हमेशा मास्क पहने, कहीं पर भी ज्यादा भीड़ एकत्रित ना करे, आवश्यक कार्य से बाहर जाते समय दो गज की दूरी के नियमों की पालना करे। ग्रामीण क्षेत्रों के लोग इस दौरान हुक्का तथा बैठक में इक्_ïा बैठने से परहेज करें ताकि वे अपनी व दूसरों के स्वास्थ्य की रक्षा कर सकें। इसके अलावा सभी गांव के युवा भी अपने गावों में ठीकरी पहरा लगाएं और बाहर के किसी व्यक्ति को गांव में न आने दे। युवाओं के प्रयास से ही गांवों के लोगों को इस बिमारी से बचाया जा सकता है।