न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,14 अगस्त। वृक्षारोपण के साथ उनकी देखभाल भी जरूरी। पौधे वायुमंडलीय प्रदूषण को कम करने के साथ साथ प्राणवायु भी प्रदान करते हैं जो सभी जीवों में जीवन का संचार करती है। ये शब्द थानेसर के विधायक सुभाष सुधा ने बतौर मुख्यातिथि आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुरुक्षेत्र के प्रांगण में पौधा रोपण करते हुए कहे। सुभाष सुधा ने कहा कि पौधे ईश्वर की नायाब कृति है क्योंकि पौधे सभी जीव जंतुओं व पक्षियों को आहार, विहार व प्राणवायु प्रदान करते हैं। विधायक सुभाष सुधा ने जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सतनाम भट्टी, कार्यक्रम संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक, प्रेरणा कुरुक्षेत्र के संस्थापक अध्यक्ष जय भगवान सिंगला, प्राचार्या संतोष शर्मा, दया सिंह स्वामी, मामराज सैनी, अमरजीत शर्मा, इको क्लब खंड संयोजक डॉ तरसेम कौशिक, अलकेश मौदगिल, एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर डॉ केवल कृष्ण, टिक्का सिंह, कश्मीर टाया, वीरेंदर वालिया व रामपाल के साथ मिलकर रुद्राक्ष, पारिजात, मौलश्री के पौधे रोपित किए। सुभाष सुधा ने प्रेरणा कुरुक्षेत्र और वसुधैव कुटुम्बकम् संस्कृति सेवा आयाम के द्वारा चलाए जा रहे अभियान हरा भरा हो कुरुक्षेत्र हमारा के २५ वें चरण में रुद्राक्ष का पौधा लगाते हुए कहे कि थानेसर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी राजकीय विद्यालयों को सभी मौलिक सुविधाओं से सुस्सज्जित किया जाएगा। जिसके लिए सरकार एक विशेष योजना पर कार्य कर रही है ताकि आमजन की भागीदारी से सभी विद्यालयों को साधन संपन्न किया जा सके। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री ने कहा कि पौधे रोपित करना व करवाना ईश्वर की पूजा करने के समान है क्योंकि पौधे हमारे पारितंत्र को न केवल संतुलित करते हैं अपितु सभी जीव जंतुओं के जीवन का आधार भी होते हैं। बीईओ विनोद कौशिक ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को मानसून के सीजन में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिये तथा उसकी पुत्रवत देखभाल करनी चाहिए।उन्होंने विधायक सुभाष सुधा, जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री, सतनाम भट्टी, व अन्य गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद किया।