1.84 करोड़ से ज़्यादा टीके अभी भी टीकाकरण के लिए राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध
भाजपा सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल ने अपने लोकसभा क्षेत्र में चलाए सेवा कार्यक्रम
जरूरतमंदों को दवाइयों,आवश्यक सामग्री का किया वितरण,साधन संपन्न समाज को सेवा कार्यों में आगे आने की अपील की
न्यूज डेक्स इंडिया
लेह। लद्दाख लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल ने कहा है कोविड-19 का मुकाबला हमें आपस में मिलकर और एक दूसरे की सहायता करके करना होगा। इसी के साथ उन्होंने समाज के साधन संपन्न वर्ग से अपील की कि वे जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे आए। सांसद कोविड के बीच लगातार सहायता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों से जुड़े हैं और चिकित्सीय सुविधाओं के साथ आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने में उनकी मदद कर रहे हैं।
इस वैश्विक आपदा में अपने क्षेत्र के लोगों के लिए चलाए जा रहे सेवा कार्यक्रम की श्रृंखला में उन्होंने आज भी जरूरतमंदों को राशन,दवाइयां और अन्य उपयोगी सामग्री वितरण की। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के प्रत्येक कौने में आक्सीजन और पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास जारी है। पिछले दिनों में कोविड केसों के आंकड़ों में इन्हीं प्रयासों से गिरावट दर्ज हुई है।
सांसद के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 20 करोड़ से अधिक टीके नि:शुल्क प्रदान किये जा चुके हैं,जबकि 1.84 करोड़ से ज़्यादा टीके अभी भी टीकाकरण के लिए राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं। इसके अलावा लगभग 51 लाख अतिरिक्त टीके अगले 3 दिनों में राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराये जाएंगे।