न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। आज के भागदौड़ भरे व तनावपूर्ण जीवन में ग्रीन टी डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है। शोध में पाया गया है कि ग्रीन टी ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में सबसे कारगर साबित हो रहा है। पारूल विश्वविद्यालय वड़ोदरा में पीएचडी शोधकर्ता कुरुक्षेत्र निवासी डा. नेहा शर्मा का कहना है कि डायबिटीज एक मेटाबालिक डिसऑर्डर है।
इसमें शरीर में ब्लड शुगर का स्तर सामान्य से अधिक हो जाता है। डायबिटीज होने पर शरीर में बनने वाले इसुंलिन का उत्पादन ठीक प्रकार से नही हो पाता। इससे ह्रदय रोग, स्ट्रॉक जैसी बीमारियों का खतरा मानव शरीर को बना रहा है। ऐसे में ग्रीन टी का लगातार सेवन काफी फायदेमंद साबित हुआ है।
डा. नेहा शर्मा द्वारा किए गए शोध में पाया गया है कि ग्रीन टी के लगातार सेवन से डायबिटीज टाईप-2 के जोखिम को नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने दावा किया कि यदि रोजाना सुबह 25 एमएल ग्रीन टी का सेवन किया जाए तो डायबिटीज की चिकित्सा में बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं।