न्यूज डेक्स इंडिया
चंडीगढ़। कोरोना के इस मुश्किल दौर में बन रही दूरियां कहीं न कहीं हमारे सामाजिक व मानसिक ताने बाने को खत्म कर रही हैं, ऐसे में रह-रह कर मन में नेगेटिव ख्याल ही आते हैं। एकांतवास कहीं न कहीं नकारात्मक ऊर्जा पैदा कर रहा है। कोरोना पॉजिटिव रह चुके संजीव राणा ने भी कोरोना की इस पॉजिटिव रिपोर्ट को पॉजिटिव सोच के साथ मात दे दी और सैकड़ों कोरोना पॉजिटिव लोगों के लिए जिंदादिली की अलग मिसाल बन गए।
उन्होंने मीट आफ पॉजिटिव पीपुल मंच पर वर्चुअल रूप से कोरोना पॉजिटिव मरीज व कुछ कलाकारों को जोड़ एक नई मुहीम चलाई। कार्यक्रम का मंच संचालन अनु ने किया। वहीं हरियाणा टूरिज्म डिपार्टमेंट एमडी नीरज कुमार, रेडक्रास सोसाइटी के महासचिव डा. डीआर शर्मा, फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर सुखविंद्र सिंह व अजय गांधी ने भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों का साहस बढ़ाया।
तीन राज्यों के कोरोना पॉजिटिव जुड़े आनलाइन मीट में तनाव में आए कोरोना पॉजिटिव लोगों को सकारात्मक ऊर्जा से लबरेज करने के लिए प्रणय संस्था के पदाधिकारी संजीव राणा ने मीट आफ पॉजिटिव पीपुल नाम से अभियान शुरू किया है। उन्होंने वर्चुअल तरीके से कोरोना पॉजिटिव लोगों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया। इस अभियान में चंडीगढ़, हरियाणा व पंजाब के अलग-अलग शहरों व जिलों से लोग जोड़े। यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने शायरी व मजाकिया किस्से व चुटकुले सुनाकर नकारात्मक कोरोना पॉजिटिवों को सकारात्मक कर दिया। वहीं मीट आफ पॉजिटिव पीपुल का मंच उमंग भर रहा है।
दिल खोलकर जज्बातों को जाहिर किया कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने कोरोना की नेगेटिव सोच को पॉजिटिव डोज में बदलने वाले संजीव राणा ने बताया कि इस अभियान के चलते पिछले दिनों वर्चुअल माध्यम से एक वेबीनार आयोजित किया गया, जिसमें हर किसी ने अपने मन के हिसाब से सहभागिता दी। जिसकी गाने की इच्छा थी उसने गाना गाया, जिसकी हंसने की इच्छा थी उसने ठहाके लगाए यानी की सभी ने दिल खोल कर अपनी जज्बातों को जाहिर किया।
संजीव राणा ने कहा कि हमारा उद्देश्य लोगों में जीवन के प्रति उत्साह भरना है ताकि वे तनाव से दूर रह कर इस बहुमूल्य जीवन का आनंद ले सके। उन्होंने कहा कि आज कोरोना जैसी महामारी के बुरे प्रभावों के कारण काफी विचित्र स्थिति समाज में उत्पन्न हो गई है, जिसके चलते लोगों ने नेगेटिव सोच व तनाव काफी आ गया है।