मुख्यमंत्री द्वारा कोविड अस्पताल के उदघाटन समारोह के दौरान विपक्षी दलों द्वारा प्रदर्शन करना एक निंदनीय घटना
सांसद नायब सिंह सैनी व विधायक सुभाष सुधा ने तांडव करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल हिसार में कोरोना मरीजों की एक-एक जान को बचाने के लिए बनाए गए 500 बैड के कोविड अस्पताल का उदघाटन करने के लिए पहुंचे। इस दौरान किसानों का वेश धारण करके कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने जो तांडव किया, वह निंदनीय है, ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। विधायक सुभाष सुधा ने भी हिसार में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान उपद्रव करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सोमवार को विधायक के निवास पर कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गत्त दिवस हिसार, पानीपत, गुरुग्राम में 500-500 बैड के कोविड अस्पतालों का उदघाटन किया। इस वैश्विक संकट में आक्सीजन व बैडों की दिक्कत को दूर करने के लिए प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल दिन-रात काम कर रहे है। मुख्यमंत्री स्वयं प्रत्येक जिले में जाकर अधिकारियों से फीडबैक लेकर कोविड मरीजों की परेशानियों को दूर करने का काम कर रहे है।
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से हरियाणा प्रदेश प्रभापित हुआ है और इस संकट में मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं हर जिले में कोविड अस्पताल के साथ-साथ कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था करवाने में जुटे है ताकि प्रत्येक अस्पताल में मरीजों को बैड और आक्सीजन मिल सके तथा स्कूलों में बनाए जा रहे कोविड केयर सेंटर में मरीजों की उचित देखभाल हो सके। इसकी चिंता में पूरी सरकार लगी हुई हे और मरीजों की जान बचाने का प्रयास कर रही है।
सांसद ने कहा कि जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल हिसार में गत्त दिवस कोरोना के मरीजों के लिए अस्पताल का उदघाटन करने जा रहे थे, तब किसानों का रुप धारण करके कांगेस और अन्य विपक्षी दलों ने जो तांडव किया और सडक़ों को जाम किया, वह निंदनीय घटना है। ऐसे लोगों की पहचान की जानी चाहिए और लोगों को भी समझना चाहिए कि जिन लोगों को संकट की घड़ी में कोरोना मरीजों की सेवा करनी चाहिए, उस संकट की इस घड़ी में कांग्रेस और विपक्षी दल नेक नीति से काम करने वाले मुख्यमंत्री के कार्यों में रोड़ा अटकाने का काम कर रहे है।
इन विपक्षी दलों को कोरोना संक्रमित मरीजों की रतिभर चिंता नहीं है, अगर चिंता करते तो यह तांडव ना करते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 55 साल तक देश पर राज किया और इस कार्य अवधि में कांग्रेस ने देश और प्रदेश में कोई सुधार नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिन-रात कोविड मरीजों की स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था में लगे रहते है। प्रधानमंत्री ने पीएम केयर फंड से पूरे देश में आक्सीजन प्लांट लगाने का काम शुरु करवाया और आने वाले कुछ समय में देश और प्रदेश में आक्सीजन की दिक्कत दूर हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल जहां एक-एक जान बचाने में लगे, वहीं इस प्रकार के लोग रोड़ा अटकाने का काम कर रहे है। इस हिसार की घटना को दुर्भावना और षडयंत के तहत अंजाम दिया गया है। विधायक सुभाष सुधा ने गत्त दिवस हिसार में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में उपद्रव मचाने वाले विपक्षी दलों पर बोलते हुए कहा कि यह घटना निंदनीय है और माफी लायक भी नहीं है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपनी जान की परवाह किए बिना एक-एक जिले में जाकर कोरोना मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने और कमियों को दूर करने का काम कर रहे है।
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल गत्त दिवस हिसार में 500 बैड के कोविड अस्पताल का उदघाटन करने के लिए पहुंचे तो किसानों का रूप धारण कर विपक्षी दलों ने जमकर उत्पाच मचाया। इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले किसान नहीं हो सकते, अपितु सता की चाह रखने वाले विपक्षी दल की हो सकते है। इस प्रकार के लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 24 घंटे में से 18 घंटे कोविड मरीजों की सेवा में लगे रहते है और उनके प्रयासों से ही गुरुग्राम, पानीपत और हिसार में 500-500 बैड के कोविड अस्पताल बन पाए है। इन अस्पतालों में कोरोना मरीजों को उच्चस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सैनी, भाजपा के पूर्व महामंत्री रविन्द्र सांगवान, पूर्व ब्लाक समिति चेयरमैन देवी दयाल शर्मा, पूर्व जिप सदस्य सुरेन्द्र माजरी, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।