यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं और कोविड पर पूछे गए सवाल पर विधायक राठौर ने कहा कि हम तो कहेंगे की यूपी में सब ठीक चल रहा है,इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता था
न्यूज डेक्स उत्तर प्रदेश
सीतापुर।हम ज्यादा बोलेंगे तो देशद्रोह हम पर भी लग सकता है। ये लाचारी और भय सीतापुर सदर सीट से विधायक राकेश राठौर ने दिखाई है। वैसे तो राठौर साहब पिछले काफी समय से भाजपा के कार्यक्रमों से दूरी अपना रहे हैं। यहां तक की एक मर्तबा वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में भी नहीं पहुंचे थे और उनकी कुर्सी खाली रही। अब उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में बिगड़े हालात पर उनकी अदायगी इशारों से बाहर मुखर होती दिख रही है।
विधायक राठौर की कुछ आडियो वीडियो पहले भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो चुकी है,इसमें उनका अंसतोषी भाव साफ झलकता है। अब ये बात ताजा है,क्योंकि उन्होंने यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं और कोरोना पर पूछे गए सवाल पर विपक्ष की तरह व्यंग्यबाण छोड़ा है।काबिलेगौर है कि विपक्ष लगातार योगी सरकार को कोविड-19 के लिए सही रणनीति ना बनाने का आरोप लगातार जड़ रहा है। अब भाजपा सरकार के अपने भी विपक्ष की तरह कठघरे में खींचने पर तुल गए हैं।
भाजपा विधायक राकेश राठौर एक वीडियो में कहते सुनाई देते हैं कि आखिर विधायकों की हैसियत है ही क्या है ? हम ज्यादा बोलेंगे तो देशद्रोह, राजद्रोह हम पर भी तो लग सकता है। उन्होंने यह टिप्पणी सीतापुर में ट्रोमा सेंटर प्रोजेक्ट और कोरोना की दूसरी लहर के दौरान किए जा रहे प्रबंधों पर सवाल पर की थी।
विधायक राकेश राठौर यहां तक कहते है कि ‘हम तो यही कहेंगे कि यूपी में सब अच्छा चल रहा है और इससे बेहतर कुछ हो नहीं सकता है। सरकार जो भी कह रही है, उसे ही ठीक मानो। वहीं उन्होंने योगी सरकार में विधायकों की हैसियत का भी बखान कर दिया। यूपी में कोरोना का दंश कितना भयावह इसका अंदाजा गंगा में मिल रहे शवों के अलावा कोविड-19 की वजह से जान गंवा चुके विधायकों की संख्या से लागया जा सकता है,क्योंकि रायबरेली से विधायक दल बहादुर कोरी, नवाबगंज के विधायक कैसर सिह गंगवार,लखनऊ वेस्ट के विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव एवं औरैया सदर सीट से विधायक रहे रमेश चंद्र दिवाकर की मौत हो चुकी है।