पीएम नरेन्द्र मोदी ने किसानों के खातों में 19 हजार करोड़ की आठवीं किस्त
इस योजना से देश के 9.5 करोड़ किसान हो रहे है लाभान्वित
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 32 महीने पहले आरंभ की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसान हित में एक क्रांतिकारी कदम है, क्योंकि इससे हर चार महीने में किसान के खाते में 2 हजार रुपये सीधे हस्तांतरित हो जाते है और समय पर अपनी फसल के लिए बीज व अन्य कृषि आदान्नों की खरीद कर बुआई कर सकता है।
सांसद नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के 9.5 करोड़ किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं किस्त जारी की है। इससे हरियाणा के लाखों किसान भी लाभांवित होंगे। इस आठवीं किस्त के द्वारा देश के किसानों के खातों में 19 हजार करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित हुई है।
यह दर्शाता है कि केन्द्र सरकार वास्तव में किसान को उन्नत कर आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने की ओर अग्रसर है। केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश में मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार किसानों के उत्थान के लिए हर संभव कार्य कर रही है। सरकार किसानों के कल्याण के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है जिसका लाभ उठाकर किसान अपनी आय को दौगुना कर सके।
उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा किसानों के विकास के लिए प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड जैसी अनेकों योजनाओं का चलाया गया है। जिसका सीधा लाभ किसानों को मिलता है। प्रदेश सरकार द्वारा भी किसानों की फसल के दाम सीधे किसान की फसल बिकने के 48 घण्टे बाद उसके खाते में डालें गए है। इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र मुहैया करवाएं जा रहे है।