कुरुक्षेत्र में 5, अंबाला में 8, करनाल में 10, सोनीपत में 6 ऑक्सीजन कंस्टे्रटर भेंट किए
उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में संस्था द्वारा अस्पतालों को दिए जा रहे ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र 18 मई विश्व प्रसिद्ध संस्था अक्षरधाम द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए एक नेक पहल की शुरुआत की गई है। इस नेक पहल के तहत अक्षरधाम संस्था द्वारा प्रदेश के विभिन्न राज्यों में प्रदेश के कोरोना संक्रमितों का ईलाज कर रहे अस्पतालों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप ऑक्सीजन कंस्टे्रटर भेंट किए जा रहे है।
कुरुक्षेत्र में केडीबी रोड पर स्थित अक्षरधाम मंदिर में महंत स्वामी महाराज गुरू जी की प्रेरणा से स्वामी ज्ञान मंगल द्वारा अग्रवाल नर्सिंग होम के संचालक डा. अजय अग्रवाल को अस्पताल में उपचाराधीन कोरोना संक्रमित मरीजों तथा होम आइसोलेट मरीजों के लिए 5 ऑक्सीजन कंस्टे्रटर भेंट किए गए। इस अवसर पर स्वामी त्यागनिष्ठ, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा भी मौजूद थे।
स्वामी ज्ञान मंगल ने बताया कि अक्षरधाम संस्था द्वारा हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश सहित उत्तर भारत के कइ राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीजों का ईलाज कर रहे अस्पतालों में आ रही ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए ऐसे अस्पतालों की आवश्यकता के अनुरूप उन्हें ऑक्सीजन कंस्टेटर उपलब्ध करवाए जा रहे है। इसी कड़ी में कुरुक्षेत्र के साथ-साथ अंबाला के अस्पतालों को 8, करनाल के अस्पतालों को 10, सोनीपत के अस्पतालों को 6 ऑक्सीजन कंस्टे्रटर भेंट किए गए है।
डॉ. अजय अग्रवाल ने संस्था का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इन ऑक्सीजन कन्स्टे्रटर से होम आइसोलेट मरीजों को विशेष रूप से मदद मिलेगी। वहीं कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा ने भी संस्था की इस नेक पहल की सराहना करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना की इस लहर में वैसे धर्मनगरी की कई धार्मिक, सामाजिक संस्थाएं लोगों की मदद हेतु आगे आ रही है। अक्षरधाम संस्था की इस पहल से समाज की अन्य संस्थाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।