वीडियो हुआ वायरल,पुलिस प्रशासन ने की तवरित कार्रवाई
न्यूज डेक्स उत्तर प्रदेश
बलिया।उत्तर प्रदेश और बिहार में गंगा के जल में बहते हुए शवों को निकाल कर अंतिम संस्कार पैट्रोल और टायर डालकर जलाने का घृणित घटनाक्रम सामने आया है। इस संवेदनहीनता पर पुलिस अधीक्षक ने पांच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। यह पूरा घटनाक्रम एक वायरल वीडियो के बाद प्रकाश में आया था। इसके तुरंत बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और तवरित कार्रवाई की गई। सोशल मीडिया पर यह वीडियो सामने आने के बाद इसकी घोर निंदा हो रही है।
पिछले दिनों में गंगा नदी में अज्ञात शवों के बड़ी संख्या में तैरते मिलने की खबरें सामने आ रही थी। इसके बाद प्रशासन ने इन शवों को बाहर निकवाकर अंतिम संस्कार कराने का निर्णय लिया था। इसी फैसले के बाद बलिया में भी कुछ शवों का अंतिम संस्कार पांच पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में हुआ था। अंतिम संस्कार जिस तरह से किया गया,उसका वीडियो वायरल हो गया। इसमें लकड़ियों पर टायर डालकर आग लगाने और तेजी से अंतिम संस्कार कराने की जल्दबाजी में पैट्रोल छिड़का गया था।