पूर्व नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला और पूर्व सीपीएस श्याम सिंह राणा की उपस्थिति में चंडीगढ़ में करेंगे इनेलो ज्वाइन
चार साल पहले पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को कलायत कार्यक्रम में बुला चुके हैं सलिंदर राणा
10 माह पहले नगर पालिका चेयरपर्सन रजनी राणा ने अधिकारियों पर लगाए थे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़/कैथल/कलायत। तीन साल पहले तत्कालीन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के आशीर्वाद से कलायत नगर पालिका की चेयरपर्सन बनी रजनी राणा और भाजपा नेता उनके पति सलिंदर राणा कमल का फूल छोड़कर आज तीन बजे चंडीगढ़ में इनेलो का चश्मा पहनने जा रहे हैं। इंडियन नेशनल लोकदल में राणा दंपती के अलावा इनके समर्थक भी शामिल होंगे। पार्टी में इनकी ज्वाइनिंग पूर्व नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला और पूर्व सीपीएस श्याम सिंह राणा की मौजूदगी में होगी।
बताना लाजिमी होगा कि 10 माह पहले कलायता नगर पालिका की चेयरपर्सन रजनी राणा ने नगर पालिका के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए थे। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, गृह मंत्री अनिल विज और डीसी को पत्र लिखकर धांधली करने वालों के खिलाफ मामले दर्ज करने की मांग भी की थी। तब रजनी राणा ने भाजपा सरकार द्वारा कलायत में किए जा रहे अभूतपूर्व कार्यों और करोड़ों रुपये की परियोजना कार्यों की समीक्षा के दौरान बेहद चौकाने वाले दस्तावेजों और निर्माण के मानदंडों को ताक में रखने की बात कही थी।
विकास एवं कल्याणकारी कार्यक्रमों की आड़ में फर्जीवाड़े का मंच तैयार किया गया। तब रजनी राणा ने यह मुद्दा भी उठाया था कि जन प्रतिनिधि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं में गोलमाल को सहन नहीं कर सकते। इसलिए उन्होंने सरकार से करोड़ों रुपये के विकासकारी परियोजनाओं की सिरे से जांच की अपील की थी। काबिलेगौर है कि रजनी राणा के सलिंदर राणा पूर्व में भाजपा के सीपीएस और रादौर से विधायक रह चुके श्याम सिंह राणा के करीबी हैं।
भाजपा के दिग्गज नेताओं में भी पैठ रखने वाले रजनी राणा और उनके पति सलिंदर राणा चार साल पहले कैथल जिला में आयोजित महाराणा प्रताप जयंती समारोह में तत्कालीन केंदीय गृहमंत्री राजनाथ को कलायत में बुलाया था।इसी रसूख की बदौलत उन्होंने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे धर्मपाल शर्मा खेमे की उम्मीदवार और तत्कालीन हरियाणा के मंत्री कृष्ण पंवार की रिश्तेदार के कलायत से अध्यक्ष पद के उम्मीदवारी को पीछे धकेलते हुए रजनी राणा कलायत नगर पालिका की चेयरपर्सन बनीं थीं।
पिछले कुछ समय से रजनी राणा और सलिंदर राणा भाजपा असंतुष्ट चल रहे थे। खुद सलिंदर राणा सहित परिवार के सदस्यों पर एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है और हाऊस में रजनी राणा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाया जा चुका है। राणा इन सबके पीछे भाजपा के ही कुछ नेताओं का हाथ बताते हैं।पिछले साल पूर्व सीपीएस श्याम सिंह राणा का भाजपा को अलविदा कहना भी रजनी राणा और सलिंदर राणा पर भारी पड़ रहा था,क्योंकि इनकी गिनती श्याम सिंह राणा के खेमे में होती थी। श्याम सिंह राणा भाजपा को अलविदा कहने के बाद इनेलो में शामिल हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि श्याम सिंह राणा के सुझाव पर ही रजनी राणा और सलिंदर राणा समर्थकों समेत इनेलो में शामिल होने का मन बनाया है। इसकी आधिकारिक घोषणा तीन बजे चंडीगढ़ में होगी।