न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। अतिरिक्त उपायुक्त प्रीति ने कहा कि राज्य सरकार के आदेशानुसार पत्रकार एवं छायाकार साथियों के लिए लघु सचिवालय के चर्तुथ तल पर मीडिया सैंटर में 21मई शुक्रवार को सुबह 11 बजे कोरोना टीकाकरण शिविर का आयेाजन किया जा रहा है। उन्होंने बुधवार को बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेशानुसार पत्रकार एवं छायाकार साथियों को फ्रंट लाईन वारियर्स की श्रेणी में शामिल किया गया है।
सभी पत्रकार एवं छायाकार साथी कोरोना काल में लोगों की समस्याओं और सामाजिक मुद्दों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ उठाने का काम कर रहे है। इसलिए समाज के इस चौथे सतम्भ को सुरक्षित रखने के लिए प्रशासन का कर्तव्य है। इस महामारी से बचाने के लिए सूचना जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में कुरुक्षेत्र जिला के सभी पत्रकार एवं छायाकार साथियों के लिए दूसरा टीकाकरण शिविर 21 मई शुक्रवार को सुबह 11 बजे लघु सचिवालय के चौथी मंजिल पर स्थित मीडिया सैंटर में लगाया जा रहा है, इसलिए सभी मीडिया कर्मी कोरोना टीकाकरण शिविर में पहुंचकर कोरोना का टीका लगवाकर अपने आप को सुरक्षित बनाएं।