न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र में कोरोना के मरीज तेजी के साथ ठीक होकर घर जा रहे है, इस जिले में कोरोना के मरीजों का रिकवरी आकंड़ा बढक़र 90.42 फीसदी पर पहुंच चुका है और मंगलवार को एक ही दिन में 170 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके है। इस जिले में अब तक 18656 मरीज कोरोना की जंग जीत चुके है। इस समय जिले में महज 1712 मरीज ही एक्टिव है।
जिला सिविल सर्जन डा. संत लाल वर्मा ने कहा कि कुरुक्षेत्र में कोरोना की जंग जीतने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है, इससे कोरोना से रिकवरी केसों में सुधार में बढौतरी हो रही है। इस समय कुरुक्षेत्र में 90.42 फीसदी मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में सैम्पल पाजिविटी रेट 6.26 फीसदी है। इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र से 170 मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 145 नए केस सामने आए है।
इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 18656 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है। अहम पहलू यह है कि अभी तक लिए गए 331074 में से 309099 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 145 नए केस सामने आए है और कुरुक्षेत्र में 170 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है और कोरोना पाजिटिव गांव अमीन निवासी 39 वर्षीय व्यक्ति, गांव अजराना कलां निवासी 32 वर्षीय व्यक्ति, गांव मेघा माजरा निवासी 48 वर्षीय महिला, पुराना पोस्ट आफिस गली कैथल रोड़ पिहोवा निवासी 48 वर्षीय महिला और गांधी नगर पिहोवा निवासी 60 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई है।
इस जिले में अब तक 20633 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 331074 में से 309099 सैम्पल की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। इनमें से 18656 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 265 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 1712 एक्टीव केस है।