दोपहर दो बजे तक पूर्ण रूप से खुली मार्किट की सभी दुकानें
न्यूज डेक्स हरियाणा
जींद।कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए सरकार द्वारा लॉक डाउन लगाया गया है, ताकि कोरोना की चैन को तोड़ा जा सके। लेकिन दनौदा कलां व खुर्द गांव के लोगों ने बुधवार को सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन का तोड़ दिया गया। इससे पहले बुधवार को बिनैन खाप के चबूतरे पर दोनों गांव के लोगों की पंचायत हुई। जिसके बाद ग्रामीणों में मार्किट में जाकर सभी दुकानें खुलवाई और दनौदा चौकी के सामने सड़क पर बैठकर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।
ग्रामीण सत्यवान, बलराज, अशोक, मनोज, नरेश सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खुद लॉक डाउन के निमयों का उल्लघंन कर रहे हैं। ऐसे में हम भी लॉक डाउन का पालन क्यों करें। लोगों ने कहा कि रविवार को सीएम मनोहर लाल ने हिसार में अपने एक कार्यक्रम में सैंकड़ों की भीड़ जमा की। जबकि इससे पहले सरकार द्वारा ऑन लाइन भी भवन का लोकार्पण किया जाता था। लेकिन अब लगाया गया लॉक डाउन सिर्फ जनता के लिए मंत्रियों व बड़े लोगों के लिए नहीं।
इसी का विरोध ग्रामीणों में है और विरोध स्वरूप गांव की मार्किट की दुकानें खुलवा दी गई। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने प्रशासन को यह भी चेतावनी दी कि अगर दनौदा गांव की मार्किट के किसी दुकानदार के खिलाफ प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई तो इसका जवाब भी ग्रामीण तुरंत देगें। क्योंंकि सरकार के लॉक डाउन लोगों काम धंधों को ठप्प कर दिया है। सिर्फ लॉक डाउन से ही सरकार कोरोना को हराना चाहती है। क्योंकि लोगों के इलाज के लिए सरकार के अस्पतालों में वैंटिलेटर, बैड व दवाइयां कुछ भी नहीं है।