न्यूज डेक्स संवाददाता
उचाना।खटकड़ टोल पर किसानों के धरने पर हिसार में हुए किसानों पर लाठीचार्ज की किसानों ने कड़े शब्दों में निंदा की। अध्यक्षता राजेश कुमार सुदकैन ने की। सांकेतिक भूख हड़ताल पर पिरथी बड़ौदा, जंगीर पालवां, दिलबाग छातर, नफे सिंह बड़ौदी, राजेश बरसोला रहे। खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर पहलवान ने कहा कि हिसार में सीएम मनोहर लाल का अस्थाई अस्पताल का उद्घाटन करना जवान, किसान को आपस में लड़वाने की मंशा थी।
जब किसान, खाप-पंचायतों द्वारा ऐलान किया गया था कि जब तक किसान आंदोलन चल रहा है भाजपा, जेजेपी नेताओं के कार्यक्रमों का विरोध करेंगे। चंडीगढ़ से भी वीसी से अस्थाई अस्पताल का उद्घाटन कर सकते थे लेकिन किसानों के विरोध के बाद भी वो हिसार आए।उन्होंने कहा कि किसान शांति, संयम से अपने धरने पांच महीने से दे रहे है। किसान आंदोलन की ताकत शांति, संयम है। सरकार आंदोलन को तोडऩे की कोशिश करती रही है लेकिन कोई भी कोशिश कामयाब नहीं हुई है।
वहीं चेतावनी दी गई है कि जब तक तीनों कानून रद्द नहीं होते, एमएसपी पर कानून नहीं बनता किसानों के धरने जारी रहेंगे, भाजपा, जेजेपी नेताओं का विरोध जारी रहेगा। हिसार में महिलाओं पर लाठीचार्ज किया गया। महिलाओं को चोटें आई लेकिन एक शब्द भी निंदा के लिए डिप्टी सीएम, सांसद हिसार ने बोला। आज किसान, मजदूर सब देख रहा है। इस मौके पर पूनम रेढू, अनीता सुदकैन, हरिकेश काब्रच्छा, रमेश कामरेड, बलिंद्र उचाना, होशियार घसो, अमरजीत, महीपाल, अनीष, रामचंद्र फौजी, सूबेदार नफे सिंह, राजेश बरसोला, मानसी घसो, गीता, अनीता, पनमेश्वरी, कृष्णा मौजूद रही।