न्यूज डेक्स संवाददाता
नरवाना।एसडीएम सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में शहर के व्यापारियों की अहम बैठक संपन्न हुई । व्यापारियों के साथ बैठक में कोविड-19 बारे लगे लॉकडाउन के बाद शहर की यथास्थिति पर विचार विमर्श किया गया । स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित इस बैठक में डीएसपी साधु राम भी उपस्थित रहे ।
व्यापारियों से बातचीत में एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के कारण व्यापारियों की आजीविका पर पडऩे वाले प्रभाव से प्रशासन पूर्णतय परिचित है, लेकिन आज के हालात में हम सब की पहली जिम्मेवारी कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩा है और कोविड प्रोटोकॉल तथा लॉकडाउन नियमों की पालना सुनिश्चित करने से ही ऐसा करना संभव है । इसके लिए प्रशासन, व्यापारी, दुकानदार एवं आमजन को मिलजुल कर काम करना होगा।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण व्यापारियों विशेषकर छोटे दुकानदारों को अपना रोजगार चलाने में कुछ दिक्कत आ सकती है फिर भी जान है तो जहान है। इस बात को ध्यान में रखते हुए हमें लॉकडाउन नियमों की अनुपालना करनी होगी और प्रशासन को इस मुहिम में व्यापारियों के सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस संकट काल में लोगों की आवश्यक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विशेष दुकानों को खोलने का समय निर्धारित किया हुआ है और निर्धारित समय के अनुसार ही अपनी दुकानें खोलने के लिए व्यापारियों से प्रशासन की अपील है।
गौरतलब है कि शहर के व्यापारियों ने बुधवार को जाम लगाकर प्रशासन को चेतावनी दी थी कि वीरवार से दोपहर दो बजे पूरा बाजार खोला जाएगा। लेकिन वीरवार को व्यापारियों ने बैठक में एसडीएम को लॉकडाउन नियमों की पालना के संबंध में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का व्यापारी पालन कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।
व्यापारी प्रतिनिधियों ने एसडीएम के सम्मुख शहर में कुछ दुकानदारों द्वारा लॉकडाउन के दौरान दुकान खोलने की बात कही, जिस पर व्यापारियों का एतराज है क्योंकि इससे संक्रमण रोकने में बाधा आ सकती है । इस पर एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि इस मामले में प्रशासन पूर्ण चौकसी बरतेगा।
उन्होंने व्यापारियों से भी लॉकडाउन अवधि के दौरान किसी भी दुकानदार द्वारा दुकान खोलने की सूचना प्रशासन को देने का अनुरोध किया ताकि आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जा सके। इस पर व्यापारियों द्वारा प्रशासन का सहयोग करने के लिए एक सुर में सहमति जताई। बैठक में तहसीलदार विजय कुमार, नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार, सज्जन झील, सज्जन सिंगला, अरुण गोयल, सुशील कुमार गोयल, भगवान दास गर्ग कृष्ण कुमार सहित अनेक प्रमुख व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद रहे।