न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।पिछले कई दिनों से जींद के विधायक डॉक्टर कृष्ण मिड्डा के प्रयासों के चलते कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की टीम ने शहर के प्राचीन भूतेश्वर मंदिर सहित क्षेत्र के आधा दर्जन प्राचीन तीर्थों का दौरा कर जायजा लिया। टीम का नेतृत्व बोर्ड के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा कर रहे थे। उनके साथ विधायक डॉ कृष्ण मिड्डा सहित पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता नवनीत नैन सहित कई अधिकारी भी थे।
महाभारतकालीन कुरुक्षेत्र भूमि की 48 कोस की परिधि में आने वाले जींद जिले के करीब एक दर्जन से अधिक महाभारतकालीन या उससे पहले के तीर्थों पर दो साल पहले वर्ष अक्टूबर 2018 में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दौरा कर जीर्णोद्धार के लिए करोड़ों रुपए की सौगात दी थी। इसके सहारे जींद विधानसभा क्षेत्र में स्थित आधा दर्जन से अधिक तीर्थ शामिल हैं।
सीएम द्वारा जारी अनुदान के सहारे अधिंकांश तीर्थों पर जीर्णोद्धार का कार्य भी शुरू हो चुका है, मगर शहर के प्राचीन भूतेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए सीएम मनोहर लाल द्वारा वर्ष 2018 में घोषित 2 करोड़ रूपए की अनुदान राशि अभी तक जारी नहीं हुई। इसे लेकर सरकार भी आलोचना झेल रही थी। प्राचीन भूतेश्वर मंदिर से जुड़े श्रद्धालु व प्रबंधक सीमिति के पदाधिकारी स्थानीय विधायक डॉ कृष्ण मिड्डा से कई मर्तबा मिलकर अनुदान जारी करवाने की मांग कर चुके हैं।
विधायक डॉ कृष्ण मिड्डा के पिछले कई दिनों से चल रहे प्रयासों के मद्देनजर कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा अपनी टीम को लेकर विधायक के निवास पर जींद पहुंचे। विधायक डॉ मिड्डा के अनुरोध पर सबसे पहले टीम पुराणों में वर्णित सफीदों गेट स्थित प्राचीन भूतेश्वर मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने प्रस्तावित जीर्णोद्वार का जायजा लिया। यहां उन्होंने विधायक डॉ कृष्ण मिड्डा व मंदिर प्रबंधक सीमिति के पदाधिकारियों को बताया कि किसी तकनीकी खामी के कारण अनुदान जारी नहीं हो पाया है। इस तीर्थ के जीर्णोद्धार के मामले में बोर्ड वचनबद्ध है।
जीर्णोद्धार की प्रस्तावित योजना विचाराधीन है। सभी कागजी व तकनीकी औपचारिकताएं पूरी कर जल्द ही कार्य शुरू कराया जाएगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ इस सिलसिले में विधायक के साथ बैठक भी की।उसके बाद सभी अधिकारियों के साथ ऐतिहासिक तीर्थ पांडू पिंडारा तीर्थ, रानी तालाब पर बने हरि कैलाश मंदिर, बरसोला के वंशमुलक तीर्थ, ईक्कस गांव के एकांश तीर्थ तथा भगवान परशुराम के ऐतिहासिक स्थल रामराय में भी जायजा लेने पहुंचे। इन तीर्थों पर पहले से ही विकास कार्य चल रहे हैं। इसके अतिरिक्त कुछ अन्य कार्य करवाने की भी लोगों की मांग है।
विधायक डॉ कृष्ण मिड्डा ने सभी तीर्थों के जीर्णोद्धार की नई प्रस्तावित परियोजना तैयार कर कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के अधिकारियों को सौंपी। बोर्ड सचिव मदन मोहन छाबड़ा तीर्थों के प्रबंधन में जुटे लोगों से भी मिले और सुझाव लिए। विधायक डॉ मिड्डा ने कहा प्राचीन व धार्मिक धरोहर को बचाए रखना हमारी प्रमुखता है, जिसके लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है।