सरकार ने एलएनजेपी अस्पताल को 100 बैड से अपग्रेड कर किया 200 बैड का अस्पताल
अब अस्पताल में 95 नए नियमित पद किए सृजित, पीएमओ का भी होगा अस्पताल में एक पद
विधायक ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का किया आभार व्यक्त
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोकनायक जयप्रकाश नागरिक अस्पताल(एलएनजेपी) को 100 बैड से अपग्रेड करके 200 बैड का अस्पताल बना दिया है। इस अस्पताल में मरीजों के स्वास्थ्य की देखभाल करने के लिए 95 नए पद भी सृजित कर दिए है। अब इस अस्पताल में प्रधान चिकित्सा अधिकारी(पीएमओ)का पद भी शामिल किया गया है। इस अस्पताल को अपग्रेड करके मुख्यमंत्री मनोहर लाल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कुरुक्षेत्रवासियों को कोरोना काल में एक बडी सौगात देने का काम किया है।
विधायक सुभाष सुधा वीरवार को अपने आवास कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। विधायक ने कहा कि कुरुक्षेत्र नगरवासियों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए कुछ समय पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के समक्ष एलएनजेपी अस्पताल को 100 बैड से 200 बैड का अस्पताल बनाने की मांग रखी थी। इस सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2014 में मुख्यमंत्री के समक्ष एलएनजेपी अस्पताल को 50 बैड से 100 बैड का अस्पताल करने की मांग रखी थी और सरकार ने इस अस्पताल को 100 बैड का करके नगरवासियों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने का काम किया।
इसके बाद सरकार से 100 से 200 बैड का अस्पताल करने का प्रस्ताव रखा था और इस प्रस्ताव पर सरकार ने 200 बैड के अस्पताल की मंजूरी दे दी है। इस एलएनजेपी अस्पताल को 100 बैड से अपग्रेड करके 200 बैड का कर दिया है और 95 नए नियमित पद भी सृजित करने के आदेश दिए है। उन्होंने कहा कि अब स्वीकृत प्लान के तहत बजट में भी ईजाफा किया जाएगा और राज्य सरकार निर्धारित पेय स्केल पर नई भर्तियां भी की जाएंगी। सरकार के आदेशानुसार चर्तुथ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती भी मुख्य सचिव हरियाणा द्वारा जारी आउट सोर्सिंग पॉलिसी पार्ट-1 के तहत की जाएगी।
राज्य सरकार के इस फैसले से कुरुक्षेत्र नगरवासियों को अब उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल पाएगा और अधिक से अधिक मरीजों का ईलाज भी एलएनजेपी में संभव होगा। इस प्रक्रिया पर राज्य सरकार का लाखों करोडों रुपए का बजट भी खर्च होगा, सरकार के समक्ष एलएनजेपी अस्पताल के पुराने भवन के स्थान पर नए भवन का निर्माण करने का प्रस्ताव भी विचाराधीन है। इस प्रस्ताव के अनुसार अस्पताल का नया भवन आधुनिक सुविधाओं से पूरी तरह लैस होगा।
उन्होंने नगरवासियों की तरफ से मुख्यमंत्री मनोहर लाल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार के प्रयासों से कोरोना काल में एलएनजेपी को अपग्रेड करके एक अनोखा कार्य किया है। अब अधिक से अधिक कोविड मरीजों का ईलाज भी संभव हो सकेगा। इस मौके पर भाजपा के युवा नेता साहिल सुधा उपस्थित थे।बाक्सये नए अतिरिक्त पद भी होंगे अस्पताल मेंविधायक सुभाष सुधा ने कहा कि नए अस्पताल में 100 बैड बढऩे से अब यह अस्पताल 200 बैड का हो जाएगा।
इसके साथ-साथ इसमें प्रिंसीपल मेडिकल आफिसर का 1 पद, सीनियर मेडिकल आफिसर के 2 पद, मेडिकल आफिसर के 13 पद, डेंटल सर्जन का 1 पद, सहायक मट्रॉन का 1 पद, नर्सिंग सिस्टर के 5 पद, स्टाफ नर्स के 55 पद, फार्मासिस्ट के 2 पद, लैब टैक्रिशियन के 4 पद, डेंटल सहायक कम मैकेनिक का 1 पद, रेडियोग्राफर का 1 पद, आप्रेशन थियेटर सहायक के 5 पद, प्लास्टर टैक्रिशियन का 1 पद, डाईटिशयन का 1 पद, लेखाकार/सहायक का 1 पद, क्लर्क कम डाटा एंट्री आप्रेटर के 2 पद, केयर टेकर का 1 पद, सीनियर स्टैनो ग्राफर का 1 पद सहित कुल 95 नए पद होंगे। इतना ही नहीं आउटसोर्सिंग सर्विस के तहत मुख्य सचिव द्वारा जारी पोलिसी पार्ट-1 के तहत इलेक्ट्रिशयन, कारपेंटर, पेंटर, पलम्बर, कुक, धोबी, चौंकीदार, माली, चतुर्थ श्रेणी स्वीपर, सुरक्षा कर्मी, चौंकीदार, वार्ड सरवेंट, डे्रसर आदि पदों पर भी नियुक्ति की जाएगी।