न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 14 अगस्त। श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र ने बीएएमएस, बीएचएमएस तथा डिप्लोमा इन आयुर्वेदिक फॉमेसी के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की 17 अगस्त से 2 सितम्बर तक आयोजित होने वाली परीक्षाएं आगामी आदेशों तक स्थगित कर दी है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अनिल शर्मा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कुलपति डॉ बलदेव कुमार की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं की आगामी तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. सतीश वत्स ने बताया कि इन परीक्षाओं का आयोजन प्रदेश के एक होम्योपथिक कॉलेज तथा 9 आयुर्वेदिक महाविद्यालयों में किया जाना था, जिनमें करीब 1333 परीक्षार्थी रहेंगे। इनमें बीएएमएस प्रथम वर्ष के 653, बीएएमएस द्वितीय के 535, बीएचएमएस प्रथम के 35, बीएचएमएस द्वितीय वर्ष के 05, डी-फॉर्मा (आयुर्वेद) प्रथम वर्ष 62 तथा डी-फॉर्मा (आयुर्वेद) द्वितीय वर्ष में 43 विद्यार्थी शामिल होंगे। इनकी परीक्षा से संबंधित आदेश शीघ्र ही जारी किए जाएंगे।