हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दिए आदेश
न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज ने पंचकूला स्थित पारस अस्पताल द्वारा मरीजों से ओवर चार्जिंग करने के आरोपों की पुनः जांच के लिए तीन उच्च स्तरीय अधिकारियों की कमेटी का गठन करने के आदेश दिए हैं । गृहमंत्री को कुछ दिन पहले हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने एक शिकायत पत्र दिया था जिसमें उक्त अस्पताल पर 3 मरीजों का आर्थिक शोषण करने का आरोप लगाया गया था।
इन आरोपों की जांच के लिए जिला स्तर पर एक कमेटी का गठन किया गया, जिसने अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। इस जांच रिपोर्ट में अस्पताल द्वारा की गई ऐसी कुछ अनियमितताएं सामने आई हैं । विज ने इस संबंध में दोबारा जांच हेतु चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के महानिदेशक डॉ.शालीन, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक डॉ. वीके बंसल तथा लेखा विभाग के एक वरिष्ठ लेखा अधिकारी को कमेटी में शामिल करने के निर्देश दिए हैं। यह समिति सभी तथ्यों की गंभीरता से जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।