न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन से जुड़े जींद व्यापार मंडल जींद ने एसडीएम जींद दलबीर सिंह के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन देकर आग्रह किया है कि जींद में जो दुकानें बंद हैं इस सप्ताहांत के बाद लोकडाउन खत्म कर उन्हें भी खोलने की अनुमति दी जाए। बेशक कुछ शर्तों के साथ हो, लेकिन चूंकि पूरे लोकडाउन के दौरान व्यापारियों ने सरकार के साथ पूर्ण सहयोग किया है।
इससे कोरोना का फैलाव काफी हद तक कम हो गया है। इसलिए अब सभी तरह के व्यापार खोल दिये जाएं तथा इस दौरान के बिजली के बिलों में भी छूट दी जानी चाहिए। यह भी मांग की गई कि इस महामारी में अपना जीवन खो चुके व्यापारियों के आश्रितों लिए विशेष आर्थिक सहायता व उंनके परिवार के लिए पेंशन की घोषणा सरकार को करनी चाहिए।
जिला प्रधान ऋषभ जैन ने बताया कि दुकानदार के ऊपर उसके परिवार के साथ उसके यहां काम करने वाले सहयोगी कर्मचारी के परिवार के पालन पोषण की भी जिम्मेवारी है। इसके अलावा वो सरकार के लिए भी टैक्स कलेक्टर की भूमिका निभाता है। ज्ञापन में कहा गया कि व्यापारियों ने इस बीमारी की गम्भीरता को समझते हुए लोकडाउन लगाने की मांग की थी। अब परिस्थितियों का आंकलन कर दुकान खोलने का आग्रह कर रहे हैं। सरकार हमारी भावनाएं समझ कर इस सोमवार से सभी बाजार बेशक कुछ शर्तों पर खोलने की अनुमति दे।
ज्ञापन में यह विश्वास दिलाया गया कि इस दौरान बाजारों में सोशल डिस्टेंस तथा मास्क के बारे में जागरूक करने के कदम उठाते रहेंगे।इस प्रतिनिधिमंडल में नगर प्रधान अनिल अग्रवाल, राज कुमार लखीना, सुनील वशिष्ठ, महेंद्र मंगला, श्याम सुंदर गोयल, राजेश गोयल काजी तथा मनोज अरोडा उपस्थित रहे।