न्यूज डेक्स संवाददाता
पंचकूला।करोनाकाल के इस तनाव से भरे जीवन को राहत की सांस देने के लिये माइंड वेदा पिछले एक महीने से हर सप्ताह एक ऑनलाइन माइंड क्विज का आयोजन कर रही है। इस में लोगों को माइंड के बारे में जागरूक किया जाता है तथा जिस के तहत रोजाना माइंड से सम्बंधित जानकारी एक सुनियोजित क्रमबद्ध तरीके से दी जाती है।
आज लोग आर्थिक, भौतिक, सामाजिक, तथा ना जाने कितने प्रकार के तनावों एवं दबावों से जूझ रहें हैं और आने वाले समय में विभिन्न प्रकार के तनावों के और अधिक बढ़ने की संभावना है। इन सब का समाधान माइंड के रास्ते से ही हो कर गुजरता है तथा इन्हीं चुनोतियों का सामना करने के लिये इस कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है। यह कार्यक्रम हर सप्ताह प्रतियोगियों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम भी करता है क्योंकि हर सप्ताह विजेताओं को पुरस्कार दिये जाने की घोषणा भी की जाती है।
माइंड वेदा के संस्थापक श्री कंवल बिन्दुसार ने बताया कि यह निशुल्क कार्यक्रम पूरे भारत वर्ष में अपने तरीके का पहला ऐसा कार्यक्रम है जिस में सुनियोजित ढंग से लोगों के दिमाग को विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। क्योंकि हम सारा जीवन अपने माइंड के आधार पर व्यतीत करते हैं, इस लिये माइंड के बारे में तथा माइंड के समग्र विकास के विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी होना अति आवश्यक है।
इस जानकारी से लोगों को दिमाग एवं माइंड के बारे में पता चलता है कि हमारा दिमाग एवं माइंड किस प्रकार काम करते हैं तथा रोजमर्रा की जिन्दगी में होने वाली हरेक चीज हमारे दिमाग एवं माइंड पर किस प्रकार से असर डालती है। इसी लिये ने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की पहल की गयी है।इस कार्यक्रम के माइंड की कार्यशैली पर आधारित तीन मुख्य बिन्दु हैं जिन में किसी सही जानकारी की ओर ध्यान दिलाये रखना ताकि भय एवं अन्य नकारात्मक खबरों से ध्यान सही और लगाया जा सके, दिमाग को चुनौती दे कर विकसित करना तथा प्रश्न पर विवरण लिख कर दिमाग को और अधिक विकसित करना है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत निशुल्क साप्ताहिक एकल प्रश्न माइंड प्रश्नोत्तरी के आयोजन की भी शुरुआत की गयी है। इस श्रंखला की चतुर्थ साप्ताहिक एकल प्रश्न माइंड प्रश्नोत्तरी 09 मई 2021 से शुरू की गयी थी जिस में चौथे साप्ताह में पंचकुला सहित हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल आदि से 160 से भी अधिक प्रतियोगियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हर सप्ताह दो वर्गों बहुविकल्पी एवं वर्णनात्मक में सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगी को पुरूस्कार दिये जाते है। इस बार चतुर्थ माइंड प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में यह दोनों पुरस्कार साक्षी गांधी तथा आदी कंवर ने हासिल किये हैं। इन सभी प्रतियोगिता विजेताओं को माइंड वेदा के मासिक कार्यक्रम में पुरस्कार वितरित किये जायेगे।