न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी की प्रेरणा से मोहिनी एकादशी के अवसर पर गीता ज्ञान संस्थानम् में साधु-संतों और जरूरतमंद लोगों के लिए भंडारा सेवा शुरु की गई है। कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए साधु-संतों ने इस भंडारे में भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। संस्थानम् की ओर से राजेंद्र चोपड़ा, वासुदेव, दीपक आहुजा, कृष्ण लाल, समय पाल, अजय बहल, देवेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, नरेश मुखीजा, सुमित, गुरसेवक और सलिंद्र धीमान ने साधु संतों को फल, मास्क और जूस की बोतलें वितरीत की।
संस्थान के प्रतिनिधी राजेंद्र चोपड़ा ने बताया कि जीओ गीता की ओर से मोहिनी एकादशी के अवसर पर शुरु की गई यह भडारा सेवा गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी के आशीर्वाद से निरंतर चलती रहेगी। प्रतिदिन प्रात: 9 बजे संस्थानम् में भंडारा आयोजित होगा। उन्होने बताया कि जीओ गीता की ओर से मास्क, ऑक्सीमीटर, सेनेटाईजर, थर्मामीटर, फेस शील्ड, स्ट्रीमर तथा ऑक्सीजन सिलेंडर जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध करवााए जा रहे हैं। हरियाणा व हरियाणा से बाहर अनेक शहरों में कृष्ण कृपा परिवार के सदस्य जरूरतमंद लोगों को यह सामान वितरीत कर रहे हैं।