न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने हथियार के बल पर फिरौती मांगने के आरोप में तीन को गिरफ्तार किया है 21 मई 2021 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने आरोपी मनजिन्द्र सिंह पुत्र निछावर सिंह वासी कुम्हार माजरा, रणजीत उर्फ जैंटी पुत्र त्रिलोक सिंह वासी ठसका मीरां जी व संचित पुत्र प्रमोद कुमार वासी चम्मु कलां को गिरफ्तार करके वारदात में प्रयोग की गई वरना कार बरामद की है। यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र ने दी।
जानकारी देते हुए सुभाष चन्द्र ने बताया कि साहिल कंसल पुत्र विनोद कंसल वासी इस्माईलाबाद हाल कुरुक्षेत्र ने थाना इस्माईलाबाद पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसका इस्माईलाबाद में एक पेट्रोल पंप पर अपने एक साथी बलजीत सिंह पुत्र गुरबाज सिंह वासी ईस्माईलाबाद के साथ दफ्तर में बैठा हुआ था और उसके वर्कर बाहर पंप पर काम कर रहे थे। समय करीब 5:00 बजे सायं उसके पास मनजिंद्र सिंह पुत्र निछावर सिंह वासी कुम्हार माजरा, जैन्टी पुत्र भोला सिंह वासी इस्माईलाबाद व एक अन्य लड़के वरना कार में आये।
उन्होंने कार उसके दफ्तर के सामने खड़ी कर दी। मनजिंद्र व जैन्टी उनके पास आये। मनजिन्द्र के हाथ में पिस्टल थी जो उन्होंने बलजीत को बाहर निकाल कर अपनी गाड़ी में बिठा लिया। उन्होंने उनको पिस्टल दिखाते हुए 10 लाख रुपये देने की मांग की और बोले की अगर पैसे नहीं दिये तो गोली मार दूंगा। उसने कहा कि उसके पास अभी तो इतने पैसे नहीं हैं। दो-तीन दिन में इंतजाम करके दे दूंगा। जिसने जाते-जाते बोला कि अगर पैसे न दिये तो तेरे भाई राहुल को भी गोली मार दूंगा। इसकी शिकायत पर थाना इस्माईलाबाद में मामला दर्ज करके अपराध अन्वेषण शाखा-1 को सौंपी गई।
अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने दिनांक 31 जुलाई 2020 को वारदात में शामिल आरोपी नवीन उर्फ काला पुत्र रामचन्द्र वासी पेगा को गिरफ्तार कर लिया था। दिनांक 21 मई 2021 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 के प्रभारी निरीक्षक जसपाल ढिल्लों के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र, हवलदार शमशेर सिंह, प्रदीप कुमार व सिपाही प्रदीप कुमार की टीम ने आरोपी मनजिन्द्र सिंह पुत्र निछावर सिंह वासी कुम्हार माजरा को कुरुक्षेत्र जेल से, रणजीत उर्फ जैंटी पुत्र त्रिलोक सिंह वासी ठसका मीरांजी व संचित पुत्र प्रमोद कुमार वासी चम्मु कलां को अम्बाला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर अदालत के आदेश से 02 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस की पूछताछ पर आरोपियों ने वारदात में प्रयोग की गई वरना कार बरामद करवा दी । आरोपियों को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।