कोरोना को हराएंगे, जीवन बचाएंगे’ अभियान में चार्ली टोर्नेडो मशीन से सोडियम हाईपोक्लोराईट के छिड़काव से की पिहोवा में शुरुआत।
गांव-कस्बों तक फैली कोरोना महामारी, दुविधा में जनता बेचारी – खट्टर सरकार की क्या है तैयारी?
न्यूज डेक्स संवाददाता
पिहोवा।कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला के निर्देशानुसार वरिष्ठ कांग्रेस के नेता सुदीप सुरजेवाला पिहोवा पहुंचे। वहां पर अखिल भारतीय कांग्रेस अल्पसंख्यक के हरियाणा चेयरमैन अमन चीमा व वहां पर मौजूद कांग्रेस के साथियों सहित चार्ली टोर्नेडो मशीन द्वारा सोडियम हाइपोक्लोराइट दवाई से छिड़काव करने की शुरुआत की गई।
‘सेवा और समर्पण’ अभियान की अगली कड़ी में जनसेवा की पिछले एक बार फिर से नई मिसाल पिहोवा में कोविड-19 को नष्ट करने के लिए ‘चार्ली टोर्नेडो एयरो ब्लास्ट स्प्रे मशीन’ द्वारा ‘सोडियम हाइपोक्क्लोराइट’ दवाई का किया जाएगा छिड़काव। इससे पहले भी कोविड-19 से मुकाबला करने के लिए चार बार पूरे कैथल जिले में,एक बार पिहोवा, जींद शहर, जुलाना, बरवाला, उकलाना में तथा तीन बार नरवाना में ‘चार्ली टोर्नेडो एयरो ब्लास्ट स्प्रे मशीन’ द्वारा ‘सोडियम हाईपोक्लोराईट’ दवाई से भी सैनिटाइज कर चुके हैं और आगे भी कांग्रेस पार्टी इस अभियान को जारी रखेगी।
24 मार्च, 2020 को मोदी जी व भाजपा ने कहा था, ‘‘महाभारत का युद्ध 18 दिन चला था। कोरोना से युद्ध जीतने में 21 दिन लगेंगे।’’ आज एक साल से समूचे देश में ‘कोरोना महामारी की महाभारत’ छिड़ी है, लोग मर रहे हैं, न ऑक्सीजन है, न अस्पताल बेड है और न ही जीवनरक्षक दवा और मोदी – खट्टर सरकारों ने देश व प्रदेश को रामभरोसे छोड़ अपना पीछा छुड़वा लिया है। कोरोना के खिलाफ इस युद्ध में सेनापति ही नदारद हैं। हर रोज अस्पतालों में बगैर ऑक्सीजन के मरीजों की मौत हो रही है, पर सरकार है कहां? वास्तविकता यह है हरियाणा की गठबंधन सरकार जनसेवा में नदारद है तथा पूरे प्रांत में खट्टर सरकार की गुमशुदगी के पर्चे लगे हैं।
जहां कांग्रेस सेवा कर रही है, वहाँ भाजपाई-जजपाई सत्ता का मेवा खा रहे हैं। नेतृत्व की इस विफलता का मोदीजी व खट्टर – दुष्यंत चौटाला सरकार जवाब दें। देश को बताएं कि कोरोना पर नियंत्रण कैसे पाया जाएगा? कोरोना संक्रमण की विस्फोटक स्थिति पर कैसे काबू पाएंगे? कोरोना से हो रही बेतहाशा मौतों पर कैसे नियंत्रण होगा? ऑक्सीजन और जीवनरक्षक दवा का इंतजाम कब होगा? डूबती अर्थव्यवस्था को कैसे उबारेंगे? क्या कोई हल है या फिर भगवान पर इल्जाम लगा देंगे?
दूसरी ओर, कांग्रेस पार्टी पिछले 1 साल से ‘सेवा व समर्पण’ अभियान की कड़ी के तहत जनसेवा व समर्पण की एक अनूठी मिसाल पेश कर रही है। ‘नर ही नारायण है’ के भारतीय संस्कृति के सिद्धांत को अपना हरियाणा के इन तीन जिलों – जींद, कैथल व कुरुक्षेत्र में कोरोना से लड़ाई की अनूठी पहल भी की तथा जनसेवा का एक विशिष्ट उदाहरण भी पेश किया।
कोविड-19 को नष्ट करने की ‘सेवा व समर्पण’ अभियान की अगली कड़ी में कुरुक्षेत्र जिले में जनसेवा की फिर से मिसाल पेश करते हुए आज पिहोवा में ‘चार्ली टोर्नेडो एयरो ब्लास्ट स्प्रे मशीन’ द्वारा ‘सोडियम हाइपोक्क्लोराइट’ दवाई का छिड़काव करने की शुरुआत की गई है। इसके पहले भी कैथल जिले व नरवाना शहर में हर दुकान पर 5 सर्जिकल मास्क व हैंड सैनिटाईज़र पहुंचाने का काम भी कांग्रेस के साथियों ने कोरोना महामारी के बीचों बीच बहादुरी से किया है। कैथल शहर में तो मास्क व हैंड सैनिटाईज़र बोतलों का वितरण तीन बार किया गया।
इसके साथ ही पहले भी हम तीन बार कैथल जिले, कुरुक्षेत्र जिले, जींद जिले व 1 बार बरवाला-उकलाना के सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों, प्राईवेट अस्पतालों व प्राईवेट क्लिनिक चलाने वाले हर डॉक्टर तक पर्सनल प्रोटेक्शन ईक्विपमेंट (पीपीई किट), एन-95 मास्क, सोडियम हाईपोक्लोराईट का सफाई सॉल्यूशन व पुलिसथानों में पुलिसकर्मियों तक व पत्रकार साथियों तक भी एन-95 मास्क पहुंचाने का सराहनीय कार्य कांग्रेस के साथियों द्वारा किया जा चुका है।
सुदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि खेद की बात है कि सत्ता में रहते हुए भी भाजपा-जजपा सरकार जनता के इस सेवा भाव से पूरी तरह उदासीन है। उल्टा हरियाणा की जनता पर कोताही का इल्जाम लगाया जाता है। कभी स्वयं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बड़बोले बयान देकर यह कहते हैं कि कोरोना की बदइंतजामी के खिलाफ शोर मचाने से न कोई जिंदा हो पाएगा और न ही कोरोना खत्म हो पाएगा और कभी कोरोना की मार से जूझ रहे मरीज और उनके परिवार के लोग घंटों तक वीआईपी दौरे के कारण तड़पते रहते हैं, जैसा कि हाल में ही जींद ने मुख्यमंत्री जी के दौरे में देखा। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का तो अता-पता ही नहीं। यही हाल भाजपा-जजपा के मंत्रियों, विधायकों और सांसदों का भी है।
सुदीप ने कहा कि वास्तविक हालात ये हैं कि अस्पतालों के पास ऑक्सीजन नहीं, जीवनरक्षक दवाई नहीं, मरीज के लिए अस्पताल में बेड नहीं और जरूरत पड़ने पर वैंटिलेटर नहीं। तो पिछले एक साल से भाजपा-जजपा सरकार क्या कर रही थी? प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने आपदा राहत के नाम पर जो सैकड़ों हजारों करोड़ रु. इकट्ठे किए, वो कहां गए? उनका इस्तेमाल कहां हुआ? आज भी फैबीफ्लू से लेकर रेमडिसिविर इंजेक्शन हो, आईवरमेक्टिन इंजेक्शन हो, टोसिलुजुमाब इंजेक्शन के लिए लोगों को लाखों रुपया लेकर भी दर-दर की ठोकरें क्यों खाना पड़ रहा है?
उम्मीद है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के इस सेवा भाव का खट्टर सरकार अनुशरण करेगी। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक चेयरमैन अमन चीमा,रणसिंह देशवाल,पार्थ तंवर,लाभ सिंह गुलडेहरा,गैरी रंधावा,राहुल सारसा, सन्नी पंडित,जितेंद्र मलिक, सुरेश चानलहेड़ी, रिपु दमन सिंह,जसवंत चीमा,गगन,हरदीप सिंह,बख्खा मालखेड़ी,करन मलिक, नरेश सिरटा व राजेन्द्र शर्मा बलवंती आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।