काल में प्रयोग किया नंबर विदेशी होने की आशंका
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ किया मामला दर्ज
न्यूज डेक्स संवाददाता
सफीदों। हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग को जान से मारने की धमकी दी गई है। अज्ञात व्यक्ति ने उन्हे यह धमकी व्हाट्सएप पर कई बार काल करके दी है। ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि यह काल किसी विदेशी नंबर से आई है। चेयरमैन को धमकी देने का मामला जैसे ही सामने आया तो नगर में हडकंप मच गया। चेयरमैन कार्यालय की ओर से घटनाक्रम की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने मौके पर मुआयना करके चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग से लिखित शिकायत प्राप्त की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। गौरतलब है कि शनिवार को हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग अपने निवास पर थे कि सांय 3 से 4 बजे के बीच उनके निजी फोन पर व्हाट्सएप कालिंग आई और काल करने वाले ने उन्हे गंदी-गंदी गालियां देते हुए उन्हे जान से मारने की धमकी दी।
इस घटनाक्रम के बाद तत्काल मामला सरकार, पुलिस व उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया गया। सूचना पाकर पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग से शिकायत प्राप्त की। पुलिस ने श्रवण कुमार गर्ग से धमकी के सक्रीन शॉट भी प्राप्त किए। शिकायत में कहा गया था कि दोपहर बाद 3 से 4 बजे के आसपास कई बार किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुझे व्हाट्सएप कॉल करके बहुत ही भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मुझे जान से मारने की धमकी दी गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 506 व 66 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
डीपी के ऊपर लिखा: अब अंडरग्राऊंड होने का समय आ गया है
विदेशी नंबर से आए इस काल से जहां कालकर्ता ने चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग को गालियां व धमकी दी, वहीं उसने श्रवण कुमार गर्ग के निजी व्हाट्सएप पर लगी डीपी को फिर से उनके पास व्हाट्सएप नंबर भेजकर उस पर लिखा कि अब अंडरग्राऊंड होने का समय आ गया है।
क्या कहते हैं चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग
चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग का कहना है कि उनके पास व्हाट्सएप पर धमकी भरी कई बार कालिंग आई थी। सारे मामले से हरियाणा सरकार व उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। पुलिस को सारे घटनाक्रम की शिकायत दे दी गई है।
क्या कहतें हैं एसएचओ
इस मामले में एसएचओ रामकुमार ने बताया कि गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग की ओर से उन्हे शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत पर तत्काल कार्रवाई अमल में लाते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सारे मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है और साईबर सैल को भी मामले की जानकारी दे दी गई है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।