न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद ने सोमवार को गीता ज्ञान संस्थानम में साधु संतों के लिए शुरु किए गए खिचड़ी के भंडारे का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर कोरोना गाईडलाइन का पालन करते हुए साधु संतों ने प्रसाद ग्रहण किया। संत समाज को खिचड़ी का भंडारा देने के साथ मास्क भी वितरित किए गए। इस अवसर पर राजेंद्र चोपड़ा, वासुदेव, हंसराज सिंगला, एमके मौद्गिल, विजय नरुला, तरुण, विजय बवेजा, दीपक आहुजा, कृष्ण लाल, विजय आनंद सहित संस्थान से जुड़े अनेक श्रद्धालुओं ने भंडारा सेवा में भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि जीओ गीता द्वारा कोरोना से बचाव के लिए सेनेटाइजर, मास्क इत्यादि जरूरतमंद लोगों में वितरण किए जा रहे हैं। इसी के साथ संस्थानम में जीओ गीता की ओर से एंबुलेंस सेवा भी शुरु की गई है। जरूरतमंद लोगों के लिए जीओ गीता द्वारा 25 ऑक्सीजन उपकरण भी संस्थान में रखे गए हैं, ताकि जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सके। जीओ गीता द्वारा इस वर्ष गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद का जन्मदिन सेवा प्रेरणा वर्ष के रुप में मनाया जा रहा है। कोरोना से बचाव के लिए सामग्री वितरित करने के साथ अब निरंतर चलने वाला भंडारा सेवा शुरु की गई है।