न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक अरोड़ा ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि दुकानें खोलने का समय बढ़ाया जाए ताकि दुकानदार अपनी रोजी-रोटी चला सकें। उन्होने कहा कि सरकार ने प्रात: 7 से दोहपर 12 बजे तक दुकान खोलने का समय ओड-ईवन के आधार पर निर्धारित किया है। प्रात: 7 बजे दुकान खोलने का कोई समय नही होता।
मार्किट में ग्राहक भी प्रात: 9 बजे के बाद ही निकलता है। इसलिए दुकान खोलने का समय बढाकर प्रात: 9 बजे से दोहपर बाद 3 बजे तक किया जाए। उन्होने बताया कि इस मामले को लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज से फोन पर बात की है और दुकान खोलने का समय बढाने को लेकर कहा है। अरोड़ा ने कहा कि गृहमंत्री विज ने उन्हे विचार करने का आश्वासन दिया है।
अरोड़ा ने प्रधानमंत्री मोदी से भी मांग की है कि किसानों से तुरंत वार्ता शुरु की जाए ताकि कोरोना महामारी के बीच अपनी जान पर खेलकर पिछले 6 माह से सड़कों पर पडे किसान कृषि कानून वापिस होने पर सम्मान पूर्वक वापिस घर जा सके।
उन्होने कहा कि लोकतंत्र में हर समस्या का हल संवाद से ही निकलता है। अरोड़ा ने यह भी कहा कि सयुंक्त किसान मोर्चा द्वारा 26 मई को मनाए जाने वाले काले दिवस पर कांग्रेस समर्थन करेंगी और जो भी कार्यक्रम सयुंक्त मार्चा ने तय किए हैं उसमें कांग्रेसी कार्यकर्ता बढचढ कर भाग लेंगें।