लगभग 14.15 किमी लंबी सुरंग पर तेजी से चल रहा है निर्माण कार्य
सुरंग के अंदर करीब 2 मीटर की दूरी पर रॉक कटिंग का कार्य हुआ पूरा,बालटाल में पश्चिमी ओर कार्य प्रगति पर- नामग्याल
न्यूज डेक्स इंडिया
लद्दाख। सांसद जम्यांग त्सेरिंग नामग्याल ने आज यहां मीना मार्ग में राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-01 पर जोजिला सुरंग के चल रहे कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया। इस मौक पर महाप्रबंधक (जीएम), राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) अश्विनी कुमार, महाप्रबंधक (जीएम), मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एमईआईएल) फैयाज अहमद भट, पार्षद चा स्टेनज़िन लकपा, उप मंडल मजिस्ट्रेट द्रास असगर अली के अलावा अन्य अन्य कई अधिकारी मौजूद रहे।
जोजिला सुरंग की कार्य प्रगति की वर्तमान स्थिति के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए सांसद ने बताया कि पूरी सुरंग लगभग 14.15 किमी लंबी है और वर्तमान में पूर्वी तरफ मीना मार्ग से काम जोरों पर चल रहा है। सुरंग के अंदर लगभग 2 मीटर की दूरी पर रॉक कटिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि बालटाल में पश्चिमी ओर कार्य प्रगति पर है।
सांसद लद्दाख ने कहा कि सुरंग से न केवल लद्दाख वासियों को फायदा होगा, बल्कि राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में यह एक बड़ा कदम होगा। उन्होंने जीएम, एमईआईएल से स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए प्राथमिकता पर सुरंग निर्माण कार्यों में स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने का आग्रह किया। वहीं संबंधित अधिकारियों ने बताया कि अन्य कार्यों के अलावा, 2 बड़े पुल और 1 छोटे पुल और जीरो पॉइंट इत्यादि पर काम होगा।
इस अवसर पर एमईआईएल के महाप्रबंधक ने बताया कि सुरंग के पूरा होने का समय सितंबर, 2026 है और काम पूरे जोरों पर किया जा रहा है और मेगा परियोजना को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इंजीनियर और कर्मचारी 24 घंटे अलग अलग शिफ्टों में काम कर रहे हैं।निर्माण कार्य की प्रगति में कोई बाधा न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक उपकरण और मशीनरी पहले ही खरीद ली गई है।