हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस की शिकायत पर सेक्टर-26 थाना में आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज
न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी विजय वर्धन को व्हाट्सएप पर अभद्रता और धमकी देने का मामला सामने आया है। धमकी कॉल,मैसेज भेजने वाले ने हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस से अभद्र की थी,जिसकी उन्होंने पुलिस को दी है। सेक्टर 26 थाना पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप मैसेज कर उन्हें धमकी दी है। मैसेज करने वाले ने उनके साथ अभद्र भाषा में भी बात की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सेक्टर 26 थाना पुलिस ने IT एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब पुलिस अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने वाले नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।
शिकायत में पुलिस को बताया गया है कि यह घटना 21 मई,यानी चार दिन पुरानी है।इस घटनाक्रम से पहले वर्धन के घर में घुसने का प्रयास करने वाली महिला के खिलाफ भी केस दर्ज हो चुका है। अब ताजा मामला सामने आने के बाद पुलिस उस नंबर का रिकार्ड खंगाल रही है,जिस नंबर से अभद्रता की गई थी।