न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जिलाधीश एवं उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि कोरोना के संक्रमण के फैलाव को रोकने तथा लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए जिले में लॉकडाउन के नियमों की सख्ती से पालना करवाने के आवश्यक दिशा-निर्देश पुलिस प्रशासन को दिए है। इन आदेशों के बाद पुलिस प्रशासन जहां लॉकडाउन के नियमों की पालना करवाने का काम कर रहा है, वहीं जो लोग नियमों की अवहेलना कर रहे हैख् उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा रही है।
जिलाधीश ने बुधवार को बातचीत करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन ने 1 मई से लेकर 25 मई तक घरों से बाहर बिना मास्क पहनकर निकलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का विशेष अभियान चलाया है। पुलिस की टीमें शहर के मुख्य मार्गों और चौराहों पर बिना मास्क पहनने वाले लोगों का चालान कर रही है। पुलिस ने पिछले 25 दिनों में 1952 चालान किए है और इनसे करीब 9 लाख 76 हजार रुपए जुर्माना भी वसूला है। पुलिस प्रशासन भविष्य में भी अपने इस अभियान को जारी रखेगी।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने 1 मई से 25 मई तक लॉकडाउन के दौरान आपदा प्रबंधन एक्ट के नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ 37 मुकदमे दर्ज किए है और इन मुकदमों में 41 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने रेमडेसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने का भी एक मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग और उनकी टीम के सभी अधिकारी दिन-रात मेहनत कर लॉकडाउन के नियमों की पालना करवाने का काम कर रहे है।