न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने गुरूवार को विश्विद्यालय परम्परा का अनुसरण करते हुए भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पण्डित जवाहर लाल नेहरू की पुण्य तिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्वांजलि अर्पित की। कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि नेहरू जी को बच्चों से बड़ा स्नेह और लगाव था और वे बच्चों को देश का भावी निर्माता मानते थे।
इस अवसर पर कुवि कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा, डीन अकेडमिक अफेयर्स प्रोफेसर मंजुला चौधरी, मुख्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. सीआर जिलोवा, कुटा प्रधान डॉ. परमेश कुमार, युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक डॉ. महासिंह पूनिया, उपनिदेशक डॉ. गुरचरण सिंह, डॉ. अनिल गुप्ता, डिप्टी लाईब्रेरियन डॉ. चेतन, लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर, डॉ. अजय जांगडा व कुलपति के ओएसडी पवन रोहिला मौजूद थे।