चिकित्सा अधीक्षक ने मास्क वितरित करके लोगों से की मास्क लगाने की अपील
संदीप गौतम/न्यूज डेक्स कुरुक्षेत्र (कुरुक्षेत्र)।
एलएनजेपी अस्पताल में शुक्रवार को चिकित्सा अधीक्षक डा. शैलेंद्र ममगाईं शैली ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया और बिना मास्क के घूम रहे मरीजों व उनके परिजनों को मास्क बांटे। उन्होंने मरीजों व उनके परिजनों से अपील की कि वे बिना मास्क के अस्पताल परिसर में कहीं भी न घूमें। इस दौरान उन्होंने कई जगह कतारों में लगे मरीजों व उनके परिजनों को दूर-दूर खड़े होने की सलाह भी दी। उन्होंने खुद अस्पताल परिसर का दौरा किया और अस्पताल के हर वार्ड में जाकर बिना मास्क वाले मरीजों को मास्क वितरित किए। डा. शैलेंद्र ममगाईं शैली ने कहा कि कोरोना वायरस का प्रकोप देश और दुनिया में फैला हुआ है। ऐसे में हर व्यक्ति का दायित्व बनता है कि वह सरकार के दिए गए निर्देशों की पालना करें। मगर बार-बार लोगों से अपील करने के बाद भी अस्पताल में आने वाले मरीज व उनके परिजन बिना मास्क के आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को अस्पताल प्रशासन की ओर से मास्क वितरित करने का अभियान चलाया गया। बिना मास्क आने वाले लोगों को मास्क देकर मौके पर ही उसका प्रयोग करने के बारे में प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क अस्पताल में आएगा तो उसे बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी। साथ ही अगर कोई मरीज या परिजन बिना मास्क के अस्पताल परिसर में देखा गया तो उसका तुरंत 500 रुपये जुर्माना किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. मेजपाल, फिजिशियन डा. अरविंद चहल, मैट्रन राज कौर, नर्सिंग सिस्टर सतविंदर कौर, अरुणा, लिपिक अतुल शर्मा, लेखाकार विकास पंवार, लेखाकार धीरज, लिपिक मोहित शर्मा, सिक्योरिटी सुपरवाइजर पंकज और पवन शर्मा मौजूद रहे।