न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार कोरोना महामारी में भी आपदा में अवसर तलाश रही है। कोरोना महामारी में सरकारी खजाने का दुरूपयोग किया जा रहा है। यह बात आज इनेलो के शहरी अध्यक्ष प्रमोद बागड़ी एडवोकेट व कानूनी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रदीप बाजिया एडवोकेट ने एक संयुक्त बयान जारी कर कही। बयान में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने हिसार के जिंदल स्कूल में 500 बेड का अस्थाई अस्पताल जिसमें वेंटिलेटर सुविधा भी नहीं है, पर लगभग 22 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है और इसके रख रखाव के नाम पर भी करोड़ों रुपए खर्च करेगी।
उन्होंने कहा कि हिसार के विधायक डा. कमल गुप्ता जो पेशे से डॉक्टर भी हैं ओर उनका खुद का अस्पताल भी है। उनको अपने अस्पताल में कोरोना संक्रमितों क इलाज की व्यवस्था करनी चाहिए , परंतु वो तो सारा दिन घर पर रहकर वर्चुअल/डिजिटल तकनीक से मार्गदर्शन करते रहते हैं। जनप्रतिनिधि के दरवाजे 24 घंटे जनता के लिए खुले होने चाहिएं, लेकिन हिसार के विधायक केवल हवा-हवाई बातें करते हैं। पिछले सात सालों से केवल हिसार में हवाई अड्डा बनाने में लगे हैं।
पता नहीं कब यह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा तैयार होगा।इनेलो नेताओं ने कहा कि यदि डा. कमल गुप्ता हिसार की जनता के सच्चे हितैषी होते तो वो 500 बेड का अस्थाई अस्पताल जिंदल स्कूल में ना बना कर हिसार के बीचों-बीच पुराना राजकीय महाविद्यालय में बनवाते जिसमें वेंटिलेटर सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध होती। जिससे आम जनता को बिना किसी देरी के बेहतर इलाज उपलब्ध होता। उन्होंने कहा कि हिसार के विधायक डा. कमल गुप्ता को जनता की दुख-तकलीफों से कोई सरोकार नहीं है।
उन्होंने वोट देने वाली हिसार की जनता के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण ऑटो चालकों, छोटे दुकानदारों व मजदूरों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। इनके लिए जनप्रतिनिधि ने सरकार से कोई आर्थिक पैकेज जारी नहीं करवाया। उन्होंने कहा कि ऑटो चालकों, छोटे दुकानदारों व मजदूरों को 10-10 हजार रुपए का आर्थिक पैकेज दिया जाना चाहिए।
इनेलो शहरी अध्यक्ष प्रमोद बागड़ी एडवोकेट ने कहा कि जब मनोहरलाल खट्टर के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनी है तभी से प्रदेश लगातार कर्जवान बनता जा रहा है। हरियाणा सरकार पर इस समय करीब 2 लाख करोड़ रुपए का कर्ज हो चुका है। उन्होंने कहा कि इतना अपार धन खर्च होने के बाद भी प्रदेश में कोई विकास कार्य नजर नहीं आ रहा है। भाजपा-जजपा सरकार द्वारा प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री औमप्रकाश चौटाला के कार्यकाल में प्रदेश में जनहित के कार्य किए जाते थे। प्रदेश में हाऊस टैक्स माफ था तथा प्रत्येक गांव व शहर की सभी मेन रोड व गलियां सीसी कंकरीट की बनाई गई थी, जिनकी मियाद भी काफी साल थी। फिर भी हरियाणा सरकार पर वर्ष 2005 तक केवल 17347 करोड़ रुपए का कर्ज था। कांग्रेस सरकार के समय यह कर्ज 60293 करोड़ रुपए हो गया। वहीं भाजपा-जजपा सरकार में यह कर्ज दो लाख करोड़ रुपए से भी अधिक हो गया।
भाजपा-जजपा सरकार ने ठीक सड़कों को उखड़वा कर दोबारा बनाने, टीवी चैनलों पर प्रचार करने और निजी आदमियों को ठेकेदार बना कर उनको लाभ पहुंचाने का काम सरकार कर रही है। इनेलो नेताओं ने कहा कि कोरोना महामारी और ब्लैक फंगस आदि बीमारियों से जनता को बचाने के लिए सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। हिसार के कर्मचारी नेता प्रवीन प्रधान ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई थी, फिर भी उनकी कोरोना के कारण मृत्यु हो गई। लेकिन सरकार इसको लेकर जरा भी गंभीर दिखाई नहीं दी। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि कोरोना प्रोटोकॉल की खुद धज्जियां उड़ा रहे हैं और आम आदमी पर कोरोना को लेकर कई नियम थोप रहे हैं।