कबूतर उड़ाने की चल रही थी प्रतियोगिता, 17 कबूतर उड़ाए थे आसमान में,4100 थी एंट्री फीस
जिसका कबतूर सबसे बाद में नीचे उतरता उसे मिलने थे 51 हजार
सूचना मिलते ही पेगा पहुंची पुलिस और वन्य प्राणी संरक्षण विभाग की टीम
न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद। ये शौक थोड़ा नवाबी है,उसमें अगर पुलिस आ जाए तो खराबी ही खराबी है। हुआ भी यही पेगां गांव में कुछ युवकों ने शुक्रवार को कबूतर उड़ाने की प्रतियोगिता रखी थी। इसके लिए एंट्री फीस भी रखी गई और पुरस्कार राशि का भी घोषणा हुई थी।सब कुछ ठीक से चल पाने से पहले गुप्त सूचना पर पुलिस और वन्य प्राणी संरक्षण विभाग जींद की टीम वहां आ धमकी। टीम का नेतृत्व वन्य प्राणी संरक्षण विभाग से उप निरीक्षक राजबीर सिंह तथा निरीक्षक जयविंद्र के अलावा अलेवा थाना प्रभारी बीरबल कर रहे थे।
बस फिर शुरु हो गया तूं डाल डाल मैं पात पात और टीम के आने की भनक लगते ही कबूतरों वाले युवा मौके से उड़न छू हो गए। कबूतर आसमान में और कबूतरों वाले जमीन पर फरारी भरते गुल हो गए। इस मामले को लेकर पुलिस तथा वन्य प्राणी संरक्षण विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है। वन्य प्राणी संरक्षण विभाग जींद के उप निरीक्षक राजबीर सिंह बताया कि विभाग की गुप्त सूचना मिली थी पेगां गांव के पशु अस्पताल के पास कुछ युवा कबूतर उड़ाने की प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं।
इसमें कुल 17 कबूतर आसमान में उड़ाए गए हैं। कबूतर उड़ाने की इंटरी फीस 4100 जमा की गई है। प्रतियोगिता की शर्त थी कि जिसका कबूतर सबसे पीछे उतरेगा उसको 51 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मामले को लेकर जब वन्य प्राणी संरक्षण विभाग की टीम तथा पुलिस मौके पर पहुंची तो कबूतर उड़ाने की प्रतियोगिता करवा रहे युवा मौके से खिसक गए। टीम ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।