इस जन आंदोलन में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं-सीमा बदोवाल
न्यूज डेक्स संवाददाता
नरवाना। तीन नए कृ षि कानूनों के विरोध में बदोवाल टोल प्लाजा पर क्षेत्र के किसानों का धरना 155वें दिन भी जा रही रहा है। शुक्रवार को गत दिवस हुए कलोदा गांव के पूर्व सरपंच व किसान नेता बसारू के निधन पर दो मिनट का मौन वर्त रखा गया। गौरतलब है कि बसारू राम लगातार टोल प्लाजा पर धरनारत किसानों में अपनी हरियाणवी रागनियों के माध्यम से जोश भरने का काम कर रहे थे। लेकिन वीरवार को अचानक उनका देहांत हो गया।
जिस कारण शुक्रवार को किसानों द्वारा ना तो तालियां बजाई गई और ना ही कलाकारों की कोई प्रस्तुती प्रस्तुत की गई। धरने को सम्बोधित करते हुए किसान नेता मास्टर बलबीर सिंह ने कहा कि हमारी सफलता का केवल एक यही मूलमंत्र है कि हम अपने आंदोलन को शांतिपूर्ण, धैर्यपूर्वक आगे बढा रहे हैं। इसलिए हमें आंदोलन की सफलता के लिए हमेशा इस मूलमंत्र को याद रखना होगा। शिशपाल एलआईसी ने कहा कि जो प्रकृति के साथ संघर्ष करके अपने आप को उस के अनुकूल ढाल लेता है। वही जिन्दा रहता है ।
हमें भीआन्दोलन की वस्तु स्थिति का अध्ययन करते हुए अपनी रणनीति तैयार करने की जरूरत है । सिमा बदोवाल ने अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि हमारे आंदोलन में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। अहिंसा का रास्ता ही आन्दोलन की सफलता की कुंजी है। सीमा ने कहा सरकार हमारे आंदोलन को तोडऩे के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।
इसलिए हमें चौकन्ना होकर आगे बढना होगा और हमारे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि भी यही होगी कि हम उनके दिखाए रास्ते पर चल कर मंजिल को प्राप्त करें। वहीं शुक्रवार को टोल प्लाजा धरने में कलोदा कलां व खुर्द ,नैहरा, अमरगढ, कर्मगढ, हरनामसिंह वाला, ढाकल, सिंसर, सिंगवाल सहित आस पास अनेक गांवों के किसान मजदूरों ने हिस्सा लिया।